Samsung Galaxy S24: टेक मार्केट में पॉपुलर कंपनी सैमसंग की ओर से सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जी हां, हम बात कर हैं सैमसंग Galaxy S24 Series की, जिसे अब प्री-बुकिंग के लिए लाइव कर दिया गया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट डेज सेल में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है। अगर आप फोन की प्री-बुकिंग करते हैं, तो 22 हजार रुपये तक के फायदे का लुत्फ उठा पाएंगे। यहां आपको Samsung Galaxy S24 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24 plus और Galaxy S24 Ultra को मार्केट में पेश किया गया है।
कितने की मिलेगी छूट (Samsung Galaxy S24)
फोन की प्री-बुकिंग पर एचडीएफसी बैंक कार्ड पर अधिकतम 5000 रुपये की इंस्टैंट छूट दी जा रही है। साथ ही 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 9 माह के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है।
वही अन्य बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही 5000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। फोन के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है। (Samsung Galaxy S24)
इस डिवाइस में आपको एक 6.8 इंच की क्वॉड डिस्पले दी गई है। इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जो 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। साथ ही इसमें 10MP का एक अन्य लेंस दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। (Samsung Galaxy S24)
Samsung Galaxy S24 केे बैटरी की बात करें तो इसमें पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर साथ दिया गया है। इस फोन में कई सारे AI फीचर भी दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसे गैलेक्सी एआई कहा जा रहा है। इस तरह से आप AI फीचर्स के साथ सैमसंग के इस फोन को आराम से ऑनलाइन ऑर्डर कर परचेज कर सकते हैं। (Samsung Galaxy S24)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇