Ram Mandir Ayodhya : बैतूल। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। सभी अपने-अपने अंदाज में उनके प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में बुधवार को भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल के विद्यार्थियों के द्वारा श्री राम जन्म भूमि मंदिर की प्रतिकृति मानव श्रृंखला के द्वारा बनाई गई। इसका वीडियो भारत भारती के सचिव मोहन नागर के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया। यह वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया है। (Ram Mandir Ayodhya)
यहां देखें वीडियो…
राम आयेंगे….।
भारत भारती आवासीय विद्यालय, बैतूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति ।
यह वही विद्यालय प्रांगण है जहाँ श्रीराम जन्मभूमि की कारसेवा में शहीद कोठारी बन्धु (शरद-राम) ने शिक्षा प्राप्त की थी ।#सबके_राम_सबमें_राम@ShriRamTeerth @narendramodi @ChampatRaiVHP pic.twitter.com/B1bAxwfi4i— Mohan Nagar (@mohanjinagar) January 17, 2024
ट्विटर (अब एक्स) पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व भाजपा संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा ने भी उसे रिपोस्ट किया है। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में वातावरण राममय होता जा रहा है। लोग नवाचार करते हुए इस भक्तिपूर्ण अभियान में अनेक प्रयोग कर रहे हैं। (Ram Mandir Ayodhya)
- Read Also : Comedy Jokes: पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती रहती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए…
उसी श्रृंखला में भारत भारती के विद्यार्थियों ने यह मानव श्रृंखला बनाई थी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए कलकत्ता के सगे भाई शरद कोठारी और राम कोठारी भारत भारती विद्यालय के ही पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा यहां के छात्रावास में रहकर ही की थी। (Ram Mandir Ayodhya)
- Read Also : MP Board Exam 2024 : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उठाया ये कदम, नहीं बैठ पाएंगे फर्जी छात्र
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com