‘Abraham Ozler’ Collection : नए साल 2024 की शुरूआत से ही एक के बाद एक कई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। वैसे तो, इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों से भरमार है। दरअसल, कुछ दिनों पहले साउथ के सुपरस्टार तेजा सज्जा की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘हनुमान’, ‘गुंटूर कारम’, ‘कैप्टन मिलर’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं हैं, जिनकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है। (‘Abraham Ozler’ Collection)
इन्हीं फिल्मों के बीच एक क्राइम ड्रामा फिल्म रिलीज हुई, जो मेकर्स को खूब मुनाफा गिना रही है। इस मलयालम क्राइम ड्रामा फिल्म को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत प्यार मिल रहा है। इस क्राइम ड्रामा को मिधुन मैनुअल थॉमस ने डायरेक्ट किया है और पर्दे पर जयराम, अनस्वर राजन, अर्जुन अशोकन, अनुप मेनन और सिद्दीकी नजर आ रहे हैं। (‘Abraham Ozler’ Collection)
इस फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 2.15 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़, चौथे दिन 3 करोड़ और पांचवे दिन 1.2 करोड़ की कमाई हासिल की थी। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड प्यार मिल रहा है। इसी के चलते फिल्म ने तीन गुना ज्यादा कमाई हासिल कर ली है। (‘Abraham Ozler’ Collection)
छ: दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई (‘Abraham Ozler’ Collection)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के अनुसार, अब्राहम ओजलर (‘Abraham Ozler’ Collection) ने छठे दिन 85 लाख का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके बाद 12.70 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है। वहीं वर्ल्डवाइड यह कलेक्शन 22.55 करोड़ तक पहुंच गया है, जो कि बजट के तीन गुना ज्यादा है क्योंकि फिल्म का बजट केवल 6 करोड़ का बताया गया है, जो कि पहले दो दिन में ही फिल्म ने हासिल कर लिया था। (‘Abraham Ozler’ Collection)
- Also Read: Guntur Kaaram Review Hindi : 2024 की सबसे बढ़िया फिल्म, महेश बाबू की एक्टिंग पर बजी सीटियां
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇