Betul Latest News : बैतूल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि बैतूल में हाथ ठेला माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। श्री सूर्यवंशी ने बैतूल सीएमओ को कहा कि 20 जनवरी तक हाथ ठेले वालों को चिन्हित करें। जिनके पास एक से अधिक हाथ ठेले हो और उन पर बैतूल के बाहरी निवासी रोजगार कर रहे हैं।
बैतूल में लगभग 3 हजार हाथ ठेलों पर व्यवसाय होता है। जिनमें से ज्यादातर पर एक व्यक्ति का मालिकाना हक है। उसके द्वारा जिले के बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर यहां ठेला व्यवसाय के रूप में फल और सब्जी के ठेलों पर विक्रेता के रूप में रखा गया है। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इससे क्रमश: स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं।
विधायक श्री खंडेलवाल कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित जनप्रतिनिधियों के साथ विभागवार जिले में चल रही योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा कर रहे थे। सांसद डीडी उईके ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के रूप में हमारी अपेक्षा है कि 72 घंटे के अंदर प्रतिनिधियों को उसके द्वारा वांछित जानकारी प्राप्त हो जाए।
इस अवसर पर सांसद श्री उईके, विधायक श्री खंडेलवाल, चंद्रशेखर देशमुख, डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन सहित सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। (Betul Latest News)
लेड़दा घाट का करें टेंडर (Betul Latest News)
सांसद श्री उईके ने कहा कि बैतूल-आशापुर रोड स्थित लेड़दा घाट पर आए दिन दुर्घटना होती है। उन्होंने कहा कि संभवत: उसकी बनावट में दोष है। आए दिन दुर्घटना में होने वाली जन हानि और आर्थिक क्षति से बचाव के लिए बहुत जरूरी है कि लेड़दा घाट की सड़क का पुनर्निर्माण कराएं। (Betul Latest News)
घाट पर ट्रक एवं बड़ी गाड़ियां हल्के से टर्न पर अपना बैलेंस खो देती हैं और भारी दुर्घटना हो जाती है। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्निर्माण के लिए 6 बार टेंडर कॉल किए गए परंतु निर्माण कंपनियों ने टेंडर नहीं डाले जा सके हैं। निर्माण कंपनी द्वारा टेंडर प्राप्त होने पर निर्माण कार्रवाई प्रारंभ की जा सकेगी। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Shri Ram Bhajan : श्री राम का बेहद सुखद अहसास देने वाला सुंदर भजन “मुझे चरणों में देदो स्थान जी”….
लोक निर्माण विभाग के टेंडरों में गड़बड़ी (Betul Latest News)
विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 25 करोड़ के टेंडर को क्लब करके 50 करोड़ के टेंडर में तब्दील कर लिया जाता है। फिर कंपनी विशेष को काम के लिए आदेश दिया जाता है। बड़ी कंपनियां कार्यादेश तो ले लेती है परंतु समय पर काम पूरा नहीं करती। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा इसे गंभीर त्रुटि की श्रेणी में रखते हुए ऐसे टेंडर प्रकरणों पर बिंदुवार जानकारी मांगी गई है। (Betul Latest News)
लोक निर्माण विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत सडक़ के किनारे पर गहरी लाइन खोदे जाने से सडक़ के डैमेज होने की शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि नल-जल कार्य विभाग द्वारा बिना अनुमति सडक़ किनारे खुदाई की गई। उन्होंने कार्यस्थल का वीडियो प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश प्रदान दिए। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion IQ Test: इस तस्वीर में छिपकर बैठा है सांप, खोजने में 99% लोग हुए फेल, हिम्मत है तो ढूंढकर दिखाइए
नवनिर्मित स्थलों पर शिलालेख लगवाएं (Betul Latest News)
विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि जिले में अनेक नए निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने हैं, जिनका भूमि पूजन तो हो चुका है परंतु ऐसे स्थलों पर शिलालेख लगवाएं जाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। जन प्रतिनिधियों के माध्यम से शिलालेख लगवाए जाने से ऐसे निर्माण कार्य जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में भी आएंगे, जिससे वे उनका समय पर निरीक्षण भी कर सकेंगे। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Guntur Kaaram Review Hindi : 2024 की सबसे बढ़िया फिल्म, महेश बाबू की एक्टिंग पर बजी सीटियां
सर्किट हाउस का करें कायाकल्प (Betul Latest News)
घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उईके ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस की दशा ठीक नहीं है। उसमें रिनोवेशन का कार्य करवाया जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही के साथ बैतूल सर्किट हाउस के रिनोवेशन के भी निर्देश प्रदान किए। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Sai Baba Bhajan : जीवन खुशियों से भर देगा साईं बाबा के ये प्यारा भजन ‘मेरे साईं तू शिरडी बुला ले’….
सांसद एवं विधायकों का कहना था कि चाहे नल जल योजना हो, हैंडपंप लगाने की बात हो, सिंचाई से संबंधित कार्रवाई हो अथवा विद्युत संबंधी काम हो अधिकारियों को चाहिए कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Guntur Kaaram Review Hindi : 2024 की सबसे बढ़िया फिल्म, महेश बाबू की एक्टिंग पर बजी सीटियां
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com