Railway Super App: भारतीय रेलवे ला रहा सुपर App! मिलेगी टिकट बुकिंग से लेकर ट्रैंकिग तक की जानकारी, जानें पूरी डिटेल्‍स

By
Last updated:
Railway Super App: भारतीय रेलवे ला रहा सुपर App! मिलेगी टिकट बुकिंग से लेकर ट्रैंकिग तक की जानकारी, जानें पूरी डिटेल्‍स
Railway Super App: भारतीय रेलवे ला रहा सुपर App! मिलेगी टिकट बुकिंग से लेकर ट्रैंकिग तक की जानकारी, जानें पूरी डिटेल्‍स

Railway Super App: भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए एक ऐसा ऐप लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको रेलवे से जुड़े अलग-अलग कामों के लिए अपने फोन में अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी।

मसलन, टिकट बुक करने के साथ-साथ इस ऐप से पीएनआर (PNR) स्टेटस भी चेक किया जा सकेगा, ट्रेन ट्रैकिंग भी की जा सकेगी, फूड डिलीवरी भी शामिल होगी। रेलवे वर्तमान में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए यह सेवाएं और सूचनाएं देता है।

सभी अलग-अलग ऐप्लीकेशन को इस सुपर ऐप में लाया जाएगा। रेल मंत्रालय के आईटी सिस्टम्स के लिए जिम्मेदार शाखा क्रिस इस सुपर ऐप पर काम कर रही है। आइए जानते हैं इस App के बारे में….

3 साल के लिए 90 करोड़ खर्च का अनुमान (Railway Super App)

इंडियन रेलवे की यह ऐप एक सुपर ऐप के रूप में लॉन्च की जाएगी जिसमें कई ऐप्स की सर्विसेज एक ही जगह मिलेगी। जैसे यूटीएस (Unreserved Ticketing System), रेल मदद और नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम।

ऐप को तैयार करने के बाद 3 साल तक इसके संचालन के लिए रेलवे को 90 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। ET की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप को रेलवे मंत्रालय के स्वामित्व वाली ऑटोनॉमस बॉडी सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) डेवलप करेगी।

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, अब यूजर को रेलवे की जानकारी के लिए ज्यादा ऐप्स के डाउनलोड नहीं करने होंगे। इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा। क्योंकि सभी तरह की रेलवे सर्विसेज एक ही ऐप में मिल जाया करेंगीं।

ऊपर बताई गई तीन ऐप्स की सर्विसेज तो इसमें शामिल होंगी ही, साथ में अन्य रेलवे ऐप्स की सर्विसेज जैसे फ्लाइट टिकट बुकिंग, इन-ट्रेन फूड डिलीवरी, टिकट पर्चेज मैनेजमेंट जैसे ऐप्स की सर्विसेज भी ये उपलब्ध करवाएगी।

रेलवे की अन्य ऐप्स करोड़ों बार डाउनलोड की जा चुकी हैं, लेकिन सुपर ऐप के आने के बाद सभी तरह की जानकारी चुटकी में यूजर्स तक उपलब्ध होगी। (Railway Super App)

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट भी समाहित होगी (Railway Super App)

भारतीय रेलवे सुपर ऐप में कई अन्य सुविधाओं को भी जोड़ रहा है। इनमें संचालन पोर्टरीड यानी रेडियो टैग पढ़ना और लिखना की सुविधा, सतर्क यानी निरीक्षण रिपोर्ट करना, टीएमएस निरीक्षण यानी जियो लोकेशन आधारित ट्रैक संपत्तियों का निरीक्षण करना और आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट यानी ट्रेन टिकट बुकिंग और कैंसिल, आईआरसीटीसी को भी सुपर एप में समाहित किया जाएगा। (Railway Super App)

रेलवे लेकर आया सबसे पॉपुलर ऐप (Railway Super App)

सिंगल ऐप के आने के बाद ज्यादा यूजर्स तक रेलवे की डिजिटल सर्विसेज पहुंच सकेंगीं। इससे मल्टीपल ऐप्स की जरूरत खत्म हो जाएगी। रेलवे की ओर से इससे पहले पिछले साल अप्रैल में एक और ऐप लॉन्च किया गया था।

पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए ‘यात्री ऐप’ (Yatri App) लॉन्च किया था। ‘यात्री ऐप’ (Yatri App) ऐसा ऐप है जिस पर पैसेंजर ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के साथ ही अनाउंसमेंट, लेटेस्ट टाइम टेबल, मुख्य रेलवे स्टेशनों के मैप आदि भी देख सकते हैं।

ऐप को Google Play Store के साथ ही Apple Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप रेलवे वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News