Betul Me Dharmantaran: बैतूल। धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार को चिचोली बंद का आह्वान किया था। इसके चलते दोपहर तक बाजार में दुकानें बंद रही। व्यापारियों ने बंद को समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। विरोध को देखते हुए पुलिस भी पूरे समय मुस्तैद रही। धर्मांतरण करने वाले एक फरार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चिचोली थाना क्षेत्र के चिरापाटला गांव के कहार मोहल्ले में शनिवार को मिशनरी से जुड़े पांच लोगों द्वारा एक ही परिवार के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को प्राप्त हुई। (Betul Me Dharmantaran)
तत्काल हिंदू संगठन के लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर जाकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस को एक धर्म संबंधित प्रचार-प्रसार संबंधित पुस्तकें भी प्राप्त हुई। (Betul Me Dharmantaran)
धर्मांतरण के मामले को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर जमकर विरोध कर थाने के घेराव किया। हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। धर्मांतरण के मामले में एक आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी सोमवार को गिरफ्तारी की है। सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। (Betul Me Dharmantaran)
तीन बजे तक बंद रही दुकानें (Betul Me Dharmantaran)
जानकारी के अनुसार घटना के दिन गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जमानत मिलने से हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और चिचोली बंद का आह्वान कर दिया। इसका असर बाजार में देखने को मिला। सुबह से दोपहर तीन बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। (Betul Me Dharmantaran)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: 10 डॉक्टर 5 इंजीनियर और 1 टीचर है लीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे, पायलट….
आम जनता को हुई परेशानी (Betul Me Dharmantaran)
दुकानें बंद होने के कारण आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग सामान खरीदने के लिए परेशान होते रहे। बंद के दौरान कहीं विरोध न हो जाए, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। दोपहर तीन बजे के बाद दुकानें खुलना शुरू हुई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। (Betul Me Dharmantaran)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: जब मैंने उसे दसवीं क्लास में प्रपोज किया तो उसने कहा मुझे अपना कैरियर बनाना है, मेरे कुछ….
कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग (Betul Me Dharmantaran)
हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ लोग गरीब आदिवासियों को लालच देकर धर्मांतरण करवा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करें। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में हिंदू संगठन के लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। (Betul Me Dharmantaran)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि.. परीक्षा कक्ष की छत में…
इस संबंध में थाना प्रभारी चिचोली गोपाल घासले का कहना है कि धर्मांतरण के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हिंदू संगठनों ने चिचोली बंद का आह्वान किया था। यह बंद शांतिपूर्वक रहा। (Betul Me Dharmantaran)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇