Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला-
ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई
पिंटू के रोने पर उसके पापा बोले…
पिंटू के पापा- अजी सुनते हो, पप्पू रो रहा है।
मां- मैं खाना बनाऊं, या काम करूं, मैं दहेज में नहीं लाई थी
जैसे चुप कराना है कराओ
पिंटू के पापा- मै भी कौन से बारात में लाया था।
रहने दो मैं खुद ही चुप हो जाऊंगा…
चिंटू- पापा आज मेरी गर्लफ्रेंड का बर्थडे है, उसे क्या दू?
पापा- दिखने मे कैसी है?
चिंटू- मस्त है।
पापा- मेरा मोबाइल नंबर दे दे!
चिंटू के उड़े होश
बच्चा- मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं…?
मम्मी- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा…?
बच्चा- क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं,
तो सब यही कहते हैं ‘हे भगवान फिर आ गया…!’
एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा-
क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो…?
दूसरे बच्चे ने कहा- हां…!
पहला बच्चा- कैसे…?
दूसरा बच्चा- अगर वो हिंदी या
अंग्रेजी में लिखी हो तो…!
आधी रात को एक लड़का अपनी
गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया…
ममता- कौन है?
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन?
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇