Success Story: बिजनेस शुरू करने छोड़ी लाखों की नौकरी, बेचाना पड़ा घर, अब सालाना टर्नओवर है 45 करोड़

By
On:
Success Story: बिजनेस शुरू करने छोड़ी लाखों की नौकरी, बेचाना पड़ा घर, अब सालाना टर्नओवर है 45 करोड़
Success Story: बिजनेस शुरू करने छोड़ी लाखों की नौकरी, बेचाना पड़ा घर, अब सालाना टर्नओवर है 45 करोड़

Success Story: समोसा गांव से लेकर शहर एक पॉपुलर डिश है। इस स्‍नैक को सभी लोग खाना पसंद करते है। लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि एक छोटे समोसे से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं तो क्‍या आपको विश्वास होगा लेकिन इस अजब कारनामे को बेंगलुरु के एक जोड़े ने हकीकत कर के दिखाया है। बता दें कि साल 2016 में बेंगलुरु में रहने वाले इस जोड़े ने अपनी अपनी मोटी सैलरी वाली नौकरियां छोड़कर खुद के स्टार्टअप पर काम करना शुरू किया।

आपको बता दें कि ये  सब उनके लिए इतना आसान नहीं था। दोनों को शुरू में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यहां तक की अपना फ्लैट भी बेचना पड़ गया। इन सबके बाद भी वह अपने आईडिया पर डटे रहे। इसी का नतीजा है कि आज वह अपने इसी बिजनेस से हर दिन लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। आइए जानते है उनकी सफलता के बारे में…

Success Story: बिजनेस शुरू करने छोड़ी लाखों की नौकरी, बेचाना पड़ा घर, अब सालाना टर्नओवर है 45 करोड़
Success Story: बिजनेस शुरू करने छोड़ी लाखों की नौकरी, बेचाना पड़ा घर, अब सालाना टर्नओवर है 45 करोड़

ऐसे हुई समोसा बिजनेस की शुरूआत (Success Story)

समोसा सिंह को शुरू करने में दोनों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। समोसा सिंह के फाउंडर शिखर वीर सिंह और निधि सिंह हैं। निधि और शिखर की पहली मुलाकात कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बीटेक के दौरान हुई थी। दोनों ने हरियाणा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया है। इसके बाद निधि ने गुरुग्राम में एक कॉर्पोरेट हाउस में जॉब शुरू की। जबकि शिखर वीर सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज, हैदराबाद से एमटेक किया। जब साल 2015 शुरू हुआ तो दोनों ने बिजनेस करने की प्लानिंग की। इस दौरान दोनों ने अपनी नौकरी छोड़ दी। इस दौरान शिखर वीर सिंह बायोकॉन में प्रिंसिपल साइंटिस्ट थे और निधि की सैलरी 30 लाख रुपये सालाना थी। इसके एक साल बाद 2016 में इन्होंने बेंगलुरु में अपनी सेविंग से समोसा सिंह नाम का स्टार्टअप की शुरुआत की।

Success Story: बिजनेस शुरू करने छोड़ी लाखों की नौकरी, बेचाना पड़ा घर, अब सालाना टर्नओवर है 45 करोड़
Success Story: बिजनेस शुरू करने छोड़ी लाखों की नौकरी, बेचाना पड़ा घर, अब सालाना टर्नओवर है 45 करोड़

बेचना पड़ा सपनों का घर (Success Story)

निधि और शिखर ने अपने बचाए हुए पैसों से समोसा सिंह की शुरुआत की। पहले उन्होंने छोटे से आउटलेट से समोसा और स्नैक्स बेचना शुरू किया। सेल बढ़ने लगी तो उन्हें बड़े किचन की जरूरत महसूस हुई। किचन के लिए बड़ी जगह की जरूरत थी। पैसे बचे नहीं थी। दोनों ने अपना फ्लैट बेचने का फैसला किया। 85 लाख में उनका फ्लैट बिका, जिसे उन्होंने अपने बिजनस में लगा लिया। (Success Story)

समोसा सिंह का टर्नओवर (Success Story)

समोसा सिंह को शुरू करने में दोनों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। दोनों की मेहनत रंग लगाई। कुछ दिन महीनों में उनकी सेल तेजी से बढ़ने लगी। आज वे हर महीने लगभग 30,000 समोसे बेचते हैं। उनका टर्नओवर 45 करोड़ का है। दोनों पति-पत्नी मिलकर हर दिन 12 लाख रुपये कमा रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News