Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश

By
Last updated:
Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश
Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश

Royal Enfield New Bikes: नए साल 2024 में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) 4 नई बाइक्स को जल्‍द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की बिक्री की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा कंपनी और तीन बाइक्स भी लॉन्‍च करने वाली है। भारत में रॉयल एनफील्‍ड की ये बाइक्‍स अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन की बाइक्‍स को कड़ी टक्‍कर देती है। हार्ले डेविडसन 2020 से भारतीय मार्केट में पैर जमाने की लगातार कोशिश कर रही है।

हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलें बाजार में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को चुनौती देती हैं। अब हार्ले डेविडसन को बाजार से पैर उखाड़ने के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपनी 4 नई बाइक्स को मार्केट में लॉन्‍च करने का फैसला किया है। आइए जानते है रॉयल एनफील्‍ड कौन-कौन सी बाइक नए साल पर लॉन्‍च करने वाली है। (Royal Enfield New Bikes)

Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश
Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश

Royal Enfield Bobber 350- रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350

इतना ही नहीं, 2024 में क्लासिक 350 के प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड अपनी तीसरी मोटरसाइकिल बॉबर 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) लॉन्च करेगी। इसमें व्हाइटवॉल टायर, एक लंबा हैंडलबार और एक अलग करने योग्य पिलियन सीट होगी। दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बॉबर 350 को साल 2024 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है। बाजार में यह जावा 42 बॉबर और जावा पेराक को टक्कर दे सकती है। इसमें 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर- और ऑयल-कूल्ड एसओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। (Royal Enfield New Bikes)

Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश
Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश

Royal Enfield Scrambler 650- रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

Royal Enfield स्क्रैम्बलर 650 (Royal Enfield Scrambler 650) को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों सड़कों पर टेस्ट के दौरान कई बार देखा गया है। इसमें ब्लॉक पैटर्न टायर, बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस और संभवतः लंबी दूरी के सस्पेंशन के साथ एक विस्तारित व्हीलबेस के साथ-साथ दो-इन-वन निकास प्रणाली को अलग करने की सुविधा होगी। अच्छी तरह से प्राप्त 648 सीसी पैरेलल-ट्विन का इस्तेमाल किया जाएगा। (Royal Enfield New Bikes)

Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश
Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश

Royal Enfield Shotgun 650- रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

Royal Enfield साल 2024 में जिन चार नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, उनमें रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) पहले पायदान पर है। कंपनी ने अभी हाल ही में मोटोवर्स ऑटो शो में इस मोटरसाइकिल को कस्टम डिजाइन में शोकेस किया था। बताया जा रहा है कि शॉटगन 650 की कीमत को सुपर मेट्योर 650 की कीमत से नीचे रखा जाएगी। इसकी कीमतों की घोषणा जनवरी में की जा सकती है।

Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश
Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्‍च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश

Royal Enfield Hunter 450- रॉयल एनफील्ड हंटर 450

रॉयल एनफील्ड की ओर से साल 2024 में लॉन्च की जाने वाली मोटरसाइकिलों में हंटर 450 (Royal Enfield Hunter 450) दूसरे नंबर है। रॉयल एनफील्ड एक नया रोडस्टर पेश करके अपने 450 सीसी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है और इसे सीधे ट्रायम्फ स्पीड 400 के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया जा सकता है। यह 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी चार-वाल्व इंजन से लैस होगी, जो 40।02 पीएस पावर आउटपुट और 40 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। (Royal Enfield New Bikes)

टेक/ऑटो (Auto News) और देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News