Ram Mandir Ayodhya : बैतूल। सूर्यपुत्री मां ताप्ती के पावन उद्गम स्थल मुलताई सहित जिले की 103 नदियों के जल और 1341 गांवों की माटी के साथ लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की पावन नगरी अयोध्या धाम में राधकृष्ण मंदिर से अयोध्या पैदल पदयात्रा के साथ चार पदयात्री धनंजय सिंह ठाकुर, केशव मोरले, दिनेश इरपाचे और वासुदेव गुजरे अयोध्या पहुंचेंगे।
पदयात्री धंनजय सिंह ठाकुर ने बताया कि दल 28 दिसम्बर को बैतूल गंज के राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगा और लगभग 12 सौ किमी की दूरी तय कर 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा। (Ram Mandir Ayodhya)
- यह भी पढ़ें : Mixed Farming: किसान मिश्रित खेती कर बढ़ा सकते हैं आमदानी, सरकार देती है 50% तक सब्सिडी
केशव मोरले ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि 500 वर्ष के बाद हम अयोध्या में राम लाल का मंदिर का निर्माण कर पाए जो की हम सभी के आस्था, भावना और विश्वास का केंद्र है। हम जल, मिट्टी व ध्वज लेकर के चार पदयात्री बैतूल से अयोध्या जाएंगे। (Ram Mandir Ayodhya)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: जब मैंने उसे दसवीं क्लास में प्रपोज किया तो उसने कहा मुझे अपना कैरियर बनाना है, मेरे कुछ….
धनंजय सिंह ठाकुर ने जिलेवासियों से आव्हान किया है कि 22 जनवरी को प्रत्येक घर पर पांच दीपक लगाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाए क्योंकि यह 500 वर्ष के बाद यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। (Ram Mandir Ayodhya)
इस अवसर पर वर्षा गडेकर, डॉ. राजेंद्र सिंह ठाकुर, मनोहर कावडक़र, विरेन्द्र बुहाडे, डॉ.कृष्ण धोटे, गगनदीप खरे, रेखा शिवहरे, देवकरण मुकेश सरले, चरणजीत परोथी, लाखन सिंह सोलंकी आदि मौजूद थे। (Ram Mandir Ayodhya)
- यह भी पढ़ें : Betul News : महादेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा हुई, हवन-पूजन के पश्चात हुआ कन्या पूजन व भंडारा
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com