Mahange Ho Raha Chawal : नई दिल्ली। देश में चावल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने नई दिल्ली में गैर-बासमती चावल के घरेलू मूल्य परिदृश्य की समीक्षा करने के लिए चावल प्रसंस्करण उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधियों की बैठक ली।
बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि इस खरीफ की अ’छी फसल, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास पर्याप्त भंडार होने और चावल के निर्यात के बारे में विभिन्न नियमों के बावजूद चावल के घरेलू मूल्य बढ़ रहे हैं। (Mahange Ho Raha Chawal)
चावल उद्योग को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि घरेलू बाजार में कीमतों को उचित स्तर पर लाया जाए और मुनाफाखोरी के प्रयासों से कड़ाई से निपटा जाए। चावल की वार्षिक मुद्रास्फीति दर पिछले दो वर्षों से 12 प्रतिशत के आसपास चल रही है और पिछले कुछ वर्षों में इसमें वृद्धि हो रही है जो चिंता का कारण है। (Mahange Ho Raha Chawal)
- यह भी पढ़ें : Railway News : रेलवे ने दी चेतावनी, ट्रेन से टकराए मवेशी तो होगी सख्त कार्रवाई, चलाया जाएगा अभियान
उपभोक्ताओं को मिले कम कीमत का लाभ (Mahange Ho Raha Chawal)
बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि कम कीमतों का लाभ अंतिम उपभोक्ताओं तक तेजी से पहुंचाया जाना चाहिए। प्रमुख चावल उद्योग संघों को परामर्श दिया गया कि वे अपने संघ के सदस्यों के साथ इस मुद्दे को उठाएं और सुनिश्चित करें कि चावल की खुदरा कीमत तत्काल प्रभाव से कम हो। (Mahange Ho Raha Chawal)
विक्रेताओं के लाभ में भारी भरकम इजाफा (Mahange Ho Raha Chawal)
ऐसी खबरें हैं कि थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं द्वारा प्राप्त लाभ के अंतर में भारी वृद्धि हुई है, जिसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इसके अलावा, यह सुझाव दिया गया कि जहां अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) और वास्तविक खुदरा मूल्य के बीच व्यापक अंतर मौजूद है। उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए इसे वास्तविक स्तर पर लाने की आवश्यकता है। (Mahange Ho Raha Chawal)
- यह भी पढ़ें : Poco C65 : Poco का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी 256GB स्टोरेज
एफसीआई के पास पर्याप्त चावल का भंडार (Mahange Ho Raha Chawal)
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चावल प्रसंस्करण उद्योग को सूचित किया कि अ’छी गुणवत्ता वाले चावल का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है जिसे खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के अंतर्गत 29 रुपये प्रति किलोग्राम के आरक्षित मूल्य पर प्रदान किया जा रहा है। (Mahange Ho Raha Chawal)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : चैलेंज है कि 1 मिनट में तस्वीर में छिपे भालू को ढूंढकर बताइए, 99% लोग हो चुके फेल
व्यापारियों को दिया गया सुझाव (Mahange Ho Raha Chawal)
यह भी सुझाव दिया गया कि निर्माता/व्यापारी खुला बाजार बिक्री योजना (OMSS) के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम (FCI) से चावल उठाने पर विचार कर सकते हैं जिसे उपभोक्ताओं को उचित लाभ के अंतर के साथ बेचा जा सकता है। (Mahange Ho Raha Chawal)
- यह भी पढ़ें :Building Permission Rules : एमपी में बिल्डिंग परमिशन के नियम होंगे आसान, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश
जल्द ही मिलेंगे लोगों को सस्ते चावल (Mahange Ho Raha Chawal)
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग देश में चावल के मूल्यों पर बारीकी से निगरानी करता है और समीक्षा करता है। किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है तो कदम भी उठाता है। ऐसे में भारतीय उपभोक्ता आने वाले दिनों में चावल के लिए कम कीमत चुकाने की आशा कर सकते हैं। (Mahange Ho Raha Chawal)
- यह भी पढ़ें :Building Permission Rules : एमपी में बिल्डिंग परमिशन के नियम होंगे आसान, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com