General Knowledge : भारत में इस जगह पड़ती है सबसे ज्‍यादा सर्दी और गर्मी, ऐसे रहते हैं यहां के लोग

By
On:
General Knowledge : भारत में इस जगह पड़ती है सबसे ज्‍यादा सर्दी और गर्मी, ऐसे रहते हैं यहां के लोग
General Knowledge : भारत में इस जगह पड़ती है सबसे ज्‍यादा सर्दी और गर्मी, ऐसे रहते हैं यहां के लोग

General Knowledge : सर्दियों के मौसम में खासकर दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड होती है। ठंड के बढ़ते ही लोग गर्म कपड़े और गर्म तासीर वाली चीजें खाते है, जिससे थोड़ी गर्माहट आए और ठंड कम हो जाए। लेकिन भारत एक ऐसा देश है, जहां आप एक ही समय में अलग-अलग तरह के मौसम का मजा ले सकते हैं। यानी अगर आप गर्मियों में सर्दी का मजा चाहते हैं तो लद्दाख या कश्मीर चले जाएं। वहीं अगर आप सर्दियों में गर्मी का अहसास चाहते हैं तो गोवा या फिर दक्षिण भारत के किसी समुद्र तटीय इलाके में चले जाएं।

लेकिन चूरू इन सबमें अलग है। यही वजह है कि गर्मी में यहां पर सबसे अधिक गर्मी और सर्दी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है। अपनी इसी खासियत की वजह से चूरू दुनियाभर में सुर्खियों में रहता है। इतना ही नहीं, दुनियाभर के लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर चूरू की धरती या आबोहवा में वो रहस्यमयी चीजें क्या है, जो यहां के मौसम को सबसे ज्यादा गर्म और ठंडा बना देती है। (General Knowledge)

दरअसल, चूरू में इतनी गर्मी और इतनी ठंड पड़ने के पीछे यहां की भौगोलिक स्थिति को जिम्‍मेदार माना जाता है। सबसे पहले तो ये बता दें कि यह शहर राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में सबसे पूर्व में पड़ता है। (General Knowledge)

राजस्थान का चुरू जिला (General Knowledge)

राजस्थान को ऐसे तो गर्म प्रदेश के तौर पर देखा जाता है, लेकिन वहां भी कई इलाके ऐसे हैं जहां से सर्दियों में भीषण सर्दी की खबर आती है। इनमें से एक इलाका चुरू है। चुरू में इतनी सर्दी पड़ती है कि रात के वक्त तो तापमान माइनस में पहुंच जाता है।

पिछले साल यहां कितनी सर्दी थी (General Knowledge)

साल 2022 में 27 दिसंबर के मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चुरू का तापमान न्यूनतम -0।5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जबकि, वहां अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 28 दिसबंर 1973 को दर्ज किया था और ये -4।6 डिग्री सेल्सियस था।

भीषण गर्मी भी बहुत होती है (General Knowledge)

चुरू को ‘थार का प्रवेश द्वार’ भी कहा जाता है। ऐसा नहीं है कि यहां सिर्फ ठंड ही कहर मचाती है। उत्तरी राजस्थान में बसा चुरू गर्मी के दिनों में भी तपती भट्टी की तरह हो जाता है। अधिकतम तापमान कई बार 50 डिग्री सेल्सियस के भी पार चला जाता है। जून 2021 में यहां का अधिकतम तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अब सवाल है कि चुरू में इस तरह की सर्दी और गर्मी क्यों पड़ती है? यही वजह है कि इस शहर के लोग सर्दी में ठंड से और गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी से परेशान रहते हैं।

बता दें कि पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की मुठभेड़ सबसे पहले इन्हीं क्षेत्रों से होती है। ये सही भी है। तापमान में भारी गिरावट के पीछे की वजह वैज्ञानिक चुरू की भौगोलिक स्थिति को बताते हैं। चुरू और आसपास का इलाका ऊष्णकटिबंधीय उच्च दबाव (Subtropical high pressure) का क्षेत्र कहलाता है। (General Knowledge)

ऐसा क्यों होता है? (General Knowledge)

एक्सपर्ट्स मौसम के इस उतार चढ़ाव की वजह चुरू की भौगोलिक स्थिति को बताते हैं। दरअसल, चुरू के आसपास का इलाका ऊष्णकटिबंधीय उच्च दबाव वाला क्षेत्र है। इसके अलावा चुरू जिस अक्षांस पर स्थित है वहां हवाएं ऊपर से नीचे की ओर चलती हैं। इसके कारण यहां दिन में खूब गर्मी होती है और रात में उतनी ही सर्दी। मौसम में भी यही हवाएं भीषण सर्दी और गर्मी का कारण बनती हैं। (General Knowledge)

“चुरू जिस अक्षांस (Latitute) पर है, वैसे इलाके में हवा ऊपर से नीचे की ओर आती है। बादल सामान्य तौर पर कम होते हैं। बादल नहीं होंगे तो दिन में सूरज की किरणें तेज होंगी तो गर्मी ज्यादा होगी। और रात को बादल नहीं होने से रेडिएशन वापस चली जाएंगी तो ठंड होगी। ठंड में उत्तर दिशा से जो हवाएं आती हैं वो सीधे राजस्थान के इलाकों को प्रभावित करती हैं। खासकर उन पहाड़ों से जहां तापमान पहले से ही कम होता है और वहां बर्फबारी होती है। ये एक बड़ी वजह है।” (General Knowledge)

लेकिन यहां एक और सवाल है कि चुरू की तरह आसपास दूसरे जिले भी हैं। फिर वहां ऐसा क्यों नहीं होता? चुरू के पूर्वी हिस्से में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे जिलों में भी काफी ठंड पड़ती है। उत्तरी राजस्थान का इलाका रेत और छोटी-मोटी पहाड़ियों (अरावली) से बना है। चुरू के आसपास दूसरे जिलों में पेड़-पौधे ज्यादा हैं, फसलें भी अधिक होती हैं। पेड़ होने से उन इलाकों में ह्यूमिडिटी थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन चूरू बिल्कुल खाली क्षेत्र है। साथ ही वहां वाटर बॉडीज (जलाशय) भी काफी कम हैं। (General Knowledge)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News