PM Jan Aushadhi Kendra : बैतूल। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) का प्रचार-प्रसार नहीं होने और जागरूकता की कमी के कारण बैतूल में मरीज सस्ती दवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सदर क्षेत्र में दो जन औषधि केन्द्र खुले थे। जिसमें से मरीजों के नहीं पहुंचने से एक केन्द्र बंद हो गया है।
अब एक सुखद खबर है कि गंज मस्जिद काम्प्लेक्स बैतूल में एक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र स्वीकृत हुआ है। केन्द्र की प्रोपराइटर फौजिया बानो ने बताया कि शीघ्र ही केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। (PM Jan Aushadhi Kendra)
फौजिया बानो ने बताया कि सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना का लाभ देश के कई हिस्सों में खासकर निम्न मध्यम वर्गीय और गरीब तबका लाभ ले रहा है। (PM Jan Aushadhi Kendra)
- यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana Update : फिर से मिलेंगे उज्जवला योजना के फ्री गैस कनेक्शन, शिविर लगाकर लिए जाएंगे आवेदन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की दवाइयां बेहद सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं और बाजार में बिकने वाली दवाइयों की तुलना में 90 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। इसको एक उदाहरण से समझा जा सकता है कि सेनेटरी पैड केन्द्र पर 1 रूपए का 1 उपलब्ध होता है। (PM Jan Aushadhi Kendra)
- यह भी पढ़ें : PM Kisan 16th Installment: किसानों को नहीं मिलेगी पीएम सम्मान निधि, सरकार ने जारी की Guideline
क्षेत्रवासियों ने इस सस्ते विकल्प का स्वागत किया है और कहा है कि इसकी आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। इस केंद्र के खुलने से अब इस क्षेत्र के लोगों को सदर स्थित केंद्र पर जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।(PM Jan Aushadhi Kendra)
अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com