PM Jan Aushadhi Kendra : बैतूल के गंज क्षेत्र में भी मंजूर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, मिलेंगी सस्ती दवाइयां

PM Jan Aushadhi Kendra : बैतूल के गंज क्षेत्र में भी मंजूर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, मिलेंगी सस्ती दवाइयां 
PM Jan Aushadhi Kendra : बैतूल के गंज क्षेत्र में भी मंजूर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, मिलेंगी सस्ती दवाइयां

PM Jan Aushadhi Kendra : बैतूल। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) का प्रचार-प्रसार नहीं होने और जागरूकता की कमी के कारण बैतूल में मरीज सस्ती दवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सदर क्षेत्र में दो जन औषधि केन्द्र खुले थे। जिसमें से मरीजों के नहीं पहुंचने से एक केन्द्र बंद हो गया है।

अब एक सुखद खबर है कि गंज मस्जिद काम्प्लेक्स बैतूल में एक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र स्वीकृत हुआ है। केन्द्र की प्रोपराइटर फौजिया बानो ने बताया कि शीघ्र ही केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। (PM Jan Aushadhi Kendra)

फौजिया बानो ने बताया कि सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना का लाभ देश के कई हिस्सों में खासकर निम्न मध्यम वर्गीय और गरीब तबका लाभ ले रहा है। (PM Jan Aushadhi Kendra)

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की दवाइयां बेहद सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं और बाजार में बिकने वाली दवाइयों की तुलना में 90 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। इसको एक उदाहरण से समझा जा सकता है कि सेनेटरी पैड केन्द्र पर 1 रूपए का 1 उपलब्ध होता है। (PM Jan Aushadhi Kendra)

क्षेत्रवासियों ने इस सस्ते विकल्प का स्वागत किया है और कहा है कि इसकी आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। इस केंद्र के खुलने से अब इस क्षेत्र के लोगों को सदर स्थित केंद्र पर जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।(PM Jan Aushadhi Kendra)

अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News