Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल

Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल
Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल

Honda SP125: आजकल सभी लोग माइलेज बाइक्स के पीछे दीवाने हो गए है। यहीं वजह है कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc बाइक है। अगर आप भी 125cc सेगमेंट की एक अच्छी बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो यहां Honda SP 125 Sports Edition एक बेहतरीन ऑप्‍शन है। इस बाइक ने अपने स्टाइलिश डिजाइन, इंजन और माइलेज के चलते Market में अच्छी पकड़ बनाई हुई है। कंपनी ने हाल ही में इसके एक नए एडिशन को लॉन्च किया है जिसे देखकर लोग बुलेट खरीदने का प्लान कैंसिल करने लगे हैं। बता दें कि इस बाइक को आप बहुत कम Down Payment पर घर ला सकते है। तो आइए जानते है इस बाइक को ऑनलाइन फाइनेंस प्लान पर कैसे खरीदा जा सकता है।

Honda SP 125 Sports एडिशन इस बाइक के टॉप वेरिएंट में दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 90,567 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत On Road होने के बाद 1,04,943 रुपये हो जाती है।

Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल
Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल

इंजन और माइलेज (Honda SP125)

Honda SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन में 125cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 10.7 बीएचपी का पॉवर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। होंडा इस बाइक में साइलेंट स्टार्टर तकनीक का इस्तेमाल करती है जिससे बाइक बिना शोर किए स्टार्ट हो जाती है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसकी माइलेज है। कंपनी के अनुसार इस बाइक में आपको एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज मिलती है।

Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल
Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल

फाइनेंस प्लान Finance Plan (Honda SP125)

Honda SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन को अगर आप Cash Payment के जरिए खरीदते हैं, तो आपको 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतनी मोटी रकम नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को महज 11 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान (Honda SP125)

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान (Online Finance Plan) की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 11 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 93,943 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल
Honda SP125: स्‍मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रही Honda की ये बाइक, देगी 65Km का माइलेज, फीचर्स देख बुलेट खरीदने का प्‍लान कर देंगे कैंसिल

कितनी है कीमत? (Honda SP125)

Honda SP 125 Sports Edition पर लोन Approved होने के बाद आपको 11 हजार रुपये की Down Payment जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक 3,018 रुपये की मंथली EMI जमा करनी होगी।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles