Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स

Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स
Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स

Lamborghini Revuelto : भारतीय मार्केट में Lamborghini अपनी हाइब्रिड सुपरकार कल यानि 6 दिसंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। रेवेल्टो ब्रांड के लाइन-अप में ये कार Aventador की जगह लेती है। Lamborghini Revuelto ऑल-कार्बन मोनोकोक चेसिस पर बनाई गई है, जिसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बंपर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, ORVMs, बड़े एयर स्कूप और पिरेली पी जीरो टायर के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। बता दें कि लेम्बोर्गिनी के लिए ये गाड़ी इसलिए बेहद खास होगी क्योंकि रेवेल्टो ब्रांड के लाइन-अप में ये कार एवेंटाडोर की जगह लेने के लिए तैयार है। आइए जानते है इसकी कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में….

Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स
Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स

लेम्बोर्गिनी रेव्यूएल्टो के शानदार फीचर्स (Lamborghini Revuelto)

इस गाड़ी में तीन स्क्रीन मिल सकती हैं, जिनमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.4 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले और 9.1 इंच का अतिरिक्त डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और कनेक्टेड कार तकनीक भी दी जा सकती है।

Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स
Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स

पावरट्रेन

Lamborghini Revuelto में 6.5-लीटर,नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर दिए जा सकते हैं। यह इंजन 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। यह केवल 2.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 7 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये 350 किमी प्रति घंटे से चलती है।

मात्र 2.7 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार (Lamborghini Revuelto)

यह केवल 2.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 7 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड से पहुंच सकती है। ये 350 किमी प्रति घंटे से चलती है। हाइब्रिड कार होने का मतलब है कि लेम्बोर्गिनी रेव्यूएल्टो (Lamborghini Revuelto) को चार-पहिया ड्राइव के साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर पर चलाया जा सकता है। इसका मतलब है कि आप बिना किसी उत्सर्जन के ड्राइव कर सकते हैं।

कैसा है इसका इंजन?

इस कार में आपको 6.5 लीटर इंजन तीन इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। जिसमें से दो फ्रंट ई-एक्सल और एक गियरबॉक्स मिलता है। लेम्बोर्गिनी ने पिछले पहियों को देने पावर के लिए V12 का इस्तेमाल करने का फैसला किया है, जबकि दो इलेक्ट्रिक मोटर्स में फ्रंट व्हील मिलता है। तीसरी मोटर जरूरत पड़ने पर पिछले पहियों को अतिरिक्त पावर दे सकता है। इसमें एक नया 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन है।

Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स
Lamborghini Revuelto : जबरदस्‍त लुक के साथ लॉन्‍च होने वाली है Lamborghini की हाइब्रिड सुपरकार, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ेगी 200 की स्‍पीड, मिलेंगे ये फीचर्स

Lamborghini Revuelto – कीमत

अब बात कर लेते हैं कितनी महंगी होगी ये कार। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी की कीमत 8.9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि असल कीमतों का खुलासा कल हो जाएगा। (Lamborghini Revuelto)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles