Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी….

Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी....
Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी….

Success Story : UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस-आईपीएस (IAS-IPS) बनना आसान काम नहीं है। इस परीक्षा को पास करने के लिए युवाओं को रात-दिन मेहनत करना होता है। इस परीक्षा में देशभर में लाखों युवा शामिल होते है। लेकिन, सफलता सिर्फ उन्‍हीं युवाओं को मिलती है, जो गंभीरतापूर्वक इस परीक्षा की तैयारी करता है।

अक्सर माना जाता है कि शादी के बाद करियर खत्म हो जाता है। लेकिन इस धारणा को गलत साबित किया है तमिलनाडु की शहनाज इलियास (Shahnaz Illyas) ने। उन्होंने अपना करियर प्राईवेट जॉब (Private Job) से शुरू किया, कुछ समय बाद उन्होंने प्रेगनेंसी की वजह से लीव ले ली। लेकिन इन छुट्टियों में भी सिर्फ आराम करने की बजाय उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और आखिरकार वो पहले ही प्रयास में यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा को पास करने में कामयाब हो गईं। तो आइए जानते हैं उनके जीवन के प्रेरक कहानी के बारे में (Success Story)….

Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी....
Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी….

शहनाज इलियास का परिचय (Success Story)

शहनाज इलियास मूलरूप से तमिलनाडू की रहने वाली हैं। उन्होंने दक्षिण भारत से ही अपनी शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने आईटी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी थी।

हालांकि, 9 से 5 की नौकरी उनके लिए उपयुक्त नहीं थी। लेकिन प्राइवेट जॉब करते हुए भी उनका मन कुछ ऐसा काम करने को था जिससे समाज की सेवा हो सके। इसलिए वो अपनी प्राईवेट जॉब से ज्यादा खुश नहीं थी। इसी बीच उनकी शादी हो गई लेकिन फिर भी वो जॉब करती रहीं। पांच साल तक आईटी कंपनी में काम किया और अंत में सिविल सेवाओं में जाने का निर्णय लिया।

Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी....
Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी….

प्रेगनेंसी लीव में की यूपीएससी की तैयारी (Success Story)

शहनाज ने 5 साल जॉब करने के बाद प्रैंगनेंसी लीव ली। लेकिन एक ओर जहां अक्सर महिलाएं इस दौरान आराम करती हैं वहीं शहनाज इलियास के मन में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का ख्याल आया। इसके बाद प्रेगनेंसी के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। प्रेगनेंसी के नौंवे महीने में उन्होंने प्री एग्जाम दिया और पहली बार में ही पास हो गईं।

दिन-रात की मेहनत और बनी आईपीएस (Success Story)

शहनाज के बच्चे को उनके माता-पिता संभाला करते थे, जबकि शहनाज परीक्षा की तैयारी किया करती थी। इस दौरान उन्होंने अपना पहला प्रयास दिया और प्रीलिम्स की परीक्षा को पास कर लिया। साथ ही मेंस की परीक्षा को भी पास करते हुए इंटरव्यू में जगह बनाई और अंत में फाइनल सूची में 217वीं रैंक प्राप्त करते हुए आईपीएस अधिकारी बन गई। शहनाज ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि कोई भी परीक्षा हो, उसके लिए आत्म-विश्वास का होना बहुत जरूरी है।

Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी....
Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी….

पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा (Success Story)

शहनाज ने परिवार के सहयोग से यूपीएससी की तैयारी की। इसके बाद शहनाज ने अन्य प्रतियोगियों की तरह अपना एक टाइम टेबल बनाया और अनुशासन के साथ उस पर काम करना शुरू किया। अपनी प्रेगनेंसी के 9वें महीने में उन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा दी और अपने पहले ही प्रयास में सफल हो गईं। इसी बीच उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

बच्चे को संभालना और यूपीएससी मेन्स परीक्षा की तैयारी करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वे समझ गईं थीं कि वे इस परीक्षा को भी पास कर सकती हैं। इसलिए उन्होंने परिवार की मदद से अपनी बेटी को संभाला और परीक्षा की जमकर तैयारी की। आखिरकार साल 2020 में 217वीं रैंक के साथ उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस ऑफिसर बन गईं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles