Ada Sharma New Movie : अपनी ही फिल्म केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग में फिल्म महोत्सव में नहीं गई अदा शर्मा, बताई यह वजह

Ada Sharma New Movie : अपनी ही फिल्म केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग में फिल्म महोत्सव में नहीं गई अदा शर्मा, बताई यह वजह
Ada Sharma New Movie : अपनी ही फिल्म केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग में फिल्म महोत्सव में नहीं गई अदा शर्मा, बताई यह वजह

Ada Sharma New Movie : ब्लॉक बस्टर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) की अभिनेत्री अदा शर्मा कोई पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी द केरला स्टोरी अब तक की महिला प्रधान फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

IFFI फिल्म महोत्सव इस समय गोवा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कैथरीन जेटा जोन्स (catherine zeta jones) और माइकल डगलस (michael douglas) जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारे भाग ले रहे हैं। शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे बॉलीवुड और साउथ अभिनेता भी यहां उपस्थिति हैं।साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग यहां रखी गई थी, जो हाउसफुल थी। (Ada Sharma New Movie)

सभी को उम्मीद थी कि लीडिंग लेडी ‘अदा शर्मा’ इसमें शामिल होंगी, लेकिन अदा वहां मौजूद नहीं थीं। बार-बार प्रयास करने के बाद आखिरकार हम अदा से मिले और उससे पूछा कि आपने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल न होने का फैसला क्यों किया..? (Ada Sharma New Movie)

इस पर अदा शर्मा ने कहा कि- मुझे IFFI में शामिल होना अच्छा लगता, लेकिन हम जंगल के बीच में अपनी अगली फिल्म ‘बस्तर’ के शेड्यूल में व्यस्त है, इसलिए हम सभी ने सोचा कि अगर मैं अपने किरदार में यहीं रहूं तो बेहतर होगा। ‘बस्तर’ (Bastar) अगले साल ‘द केरला स्टोरी’ के निर्माताओं के द्वारा ही रिलीज की जाएगी। (Ada Sharma New Movie)

उन्होंने आगे कहा कि विपुल सर और सुदीप्तो सर ने मुझे एक ऐसे हिस्से में कास्ट किया है जो केरल स्टोरी में मेरे द्वारा निभाए गए किरदार से भी अधिक चुनौतीपूर्ण लगता है। मुझे उम्मीद है कि मैं नीरजा माधवन के साथ न्याय करूंगी। आपने ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ में जो देखा, यह उसके विपरीत है। (Ada Sharma New Movie)

कमांडो फ्रेंचाइजी से अपनी एक्शन छवि के लिए जानी जाने वाली अदा आगे एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक महिला सुपर हीरो की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। अदा एक बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज के सीजन 2 में  और जल्द ही घोषित होने वाली दो और बड़ी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। (Ada Sharma New Movie)

अदा शर्मा अपने बॉलीवुड डेब्यू 1920 से लेकर अपने साउथ प्रोजेक्ट्स तक हर फिल्म में एक अलग अवतार के साथ सिनेप्रेमियों को आश्चर्यचकित करती हैं। (Ada Sharma New Movie)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News