Hair Growth: बिना किसी केमिकल के बालों को घना और लम्‍बा करने का आसान तरीका, बचेंगे हजारों रूपये…

By
On:
Hair Growth: बिना किसी केमिकल के बालों को घना और लम्‍बा करने का आसान तरीका, बचेंगे हजारों रूपये...
Hair Growth: बिना किसी केमिकल के बालों को घना और लम्‍बा करने का आसान तरीका, बचेंगे हजारों रूपये…

Hair Growth: बाल हमारी खूबसूरती का बहुत ही अहम हिस्सा होते है लेकिन उम्र से पहले बालों का झड़ना, लंबाई में वृद्धि ना होना आदि समस्‍याएं होने लगती है। इसकी खास वजह है कि कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान हो जाते है। ऐसे में झड़ते बालों को रोकने और बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट कराते हैं। लेकिन ये बहुत ही महंगे होते हैं साथ ही इनसे कितना नुकसान होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। तो बालों की हर तरह की समस्‍याओं से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्‍खों की मदद ले सकते है, जिससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है। तो घरेलू नुस्‍खों के इस्‍तेमाल से बढ़ाए बालों की ग्रोथ (Hair Growth)….

Hair Growth: बिना किसी केमिकल के बालों को घना और लम्‍बा करने का आसान तरीका, बचेंगे हजारों रूपये...
Hair Growth: बिना किसी केमिकल के बालों को घना और लम्‍बा करने का आसान तरीका, बचेंगे हजारों रूपये…

बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए हेयर टिप्‍स (Hair Growth)

Hair Growth Step 1. अंडा (Egg)

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। अंडा बालों की ग्रोथ के लिए भी लाभदायक साबित होता है। इसके लिए आप हफ्ते में कम से कम 1 बार अंडे का हेयर मास्क बालों में जरूर लगाएं। अंडे का मास्क बनाने के लिए आपको 1 अंडे में 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद मिलाना होगा। इसे मास्क को 20 से 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैंपू कर लें।

Hair Growth: बिना किसी केमिकल के बालों को घना और लम्‍बा करने का आसान तरीका, बचेंगे हजारों रूपये...
Hair Growth: बिना किसी केमिकल के बालों को घना और लम्‍बा करने का आसान तरीका, बचेंगे हजारों रूपये…

Hair Growth Step 2. सामग्री

  • नारियल का तेल- 2-3 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच

बनाने का तरीका (Hair Growth)

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
  • अब इसमें नारियल का तेल और एलोवेरा जेल (बालों में लगाएं एलोवेरा जेल) मिलाएं।
  • फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • जब ये मिक्स हो जाए तो बालों के स्कैल्प पर इसे लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
  • मसाज करने से ये बालों के स्कैल्प पर अच्छे से लगेगा साथ ही बालों लंबे होंगे और उनकी उम्र बढ़ेगी।

Hair Growth Step 3. इस हेयर टॉनिक को बनाने के लिए सामग्री

  • करी पत्ते (Curry Leaves)
  • नीम की पत्तियां (Neem Leaves),
  • लौंग और चाय की पत्ती।

बनाने का तरीका (Hair Growth)

  • इसको बनाने के लिए इन दोनों पत्तियों को बराबर मात्रा में लेकर पानी से अच्छे से धोलें।
  • अब एक चम्मच चाय की पत्ती और 3-4 लौंग को पानी में डालकर उबाल लें।
  • अब इस पानी को छानकर कटोरी में निकाल लें।
  • इसमें 4-5 बूंद नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इसे अपने बालों की जड़ों पर लगा लें।
  • अब करी पत्ती और नीम की पत्तियों में फ्रेश एलोवेरा जेल को इसमें डालें।
  • बता दें कि 2-3 पत्तियों के रस को निकालकर इसमें डालें।
  • आप जेल के अलावा छिलके के साथ भी इसे मिला सकते हैं।
  • अब इसमें चाय की पत्ती और लौंग वाला पानी डालकर इसको मिक्सी में ब्लेंड कर दें।
  • इसके बाद इसे छन्नी से छानकर इसके रस को निकाल लें।
  • अब इस हेयर टॉनिक को अपने बालों की जड़ों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • आपके बालों का झड़ना तो बंद होगा साथ ही हेयर ग्रोथ में भी ये टॉनिक मदद कर सकता है।
  • बता दें कि बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ठंड के मौसम में इस हेयर टॉनिक को एक बार भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Hair Growth Step 4. सामग्री

  • मेहंदी- 3-4 चम्मच
  • चाय पत्ती का पानी- 2 चम्मच
  • अंडा- 1

बनाने का तरीका (Hair Growth)

  • इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
  • अब इसमें मेहंदी, चाय पत्ती का पानी और अंडे के पीले भाग को डालें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • फिर इसमें आप थोड़ा सा नारियल का तेल (नारियल तेल लगाने के तरीके) मिक्स करें।
  • अब इसे अपने बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी और शैम्पू से बालों को साफ कर लें।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News