
Latest Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Latest Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Latest Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Latest Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Latest Jokes)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Latest Jokes)
टीचर क्लास में सो गई, तो एक शरारती विद्यार्थी उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला, टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।
टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।
अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।
टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है।
बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।
टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान?
बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।
- Also Read : Jokes : कंजूस पिता- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने, बेटा- क्यों? पढ़ें मजेदार जोक्स….
अखबार में ऐड छपा-“पुराना मोबाइल दो और नया लो”
संता उसके बताये पते पर गया वहां कोई दुकान नहीं थी ,
वहां खड़े 2 लड़को से ऐड के बारे में पूछा ,
लड़के बंदूक निकाल कर बोले- ऐड हमने ही दिया था,
निकाल पुराना मोबाइल
और जाकर नया ले ले..
- Also Read : Jokes : टीना की उसके बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी… लड़की ने रोमांटिक होकर, पढ़ेंं मजेदार चुटकुले
पंडित जी ने पप्पू का हाथ देखा और बोले-
बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
पप्पू- पंडित जी मैं तो पढ़ 5 साल से रहा हूं,
ये बता दो कि पास कब होऊंगा।
सोनू -मोनू परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है।
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे।
- Also Read : Pataakhon Par Pratibandh : वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए धुएं एवं धमाकेदार आवाज वाले पटाखों पर लगा प्रतिबंध
टीटू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
टीटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
टीटू- ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस बेहोश!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “