Adah Sharma Viral Video : अदा शर्मा (ada sharma) अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) के लिए जानी जाती है। द केरला स्टोरी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म है।
कमांडो फ्रैंचाइज़ी से अपनी एक्शन छवि के लिए मशहूर अदा, अगली बार एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक महिला सुपर हीरो की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अदा एक बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज के सीजन 2 और जल्द ही घोषित होने वाली दो और बड़ी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। (अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने इसे ‘अदा का स्वयंवर’ कहा और लिखा कि सही बंदूक चुनना 😎😁”। उनका यह वीडियो खासा वायरल (Adah Sharma Viral Video) हो रहा है।)
अदा फिलहाल द केरला स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट ‘बस्तर’ (Bastar Film) की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने एक्शन डायरेक्टर एंडी लॉन्ग (जैकी चैन के एक्शन डायरेक्टर) के साथ अपने हथियार की पसंदगी करते हुए एक वीडियो साझा किया। (Adah Sharma Viral Video)
अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने इसे ‘अदा का स्वयंवर’ कहा और लिखा कि सही बंदूक चुनना 😎😁”। उनका यह वीडियो खासा वायरल (Adah Sharma Viral Video) हो रहा है।
यहां देखें वीडियो (Adah Sharma Viral Video)….
अदा शर्मा ने किया यह ऐलान… pic.twitter.com/zNTAWhvqf6
— Betul Update (@BetulUpdate) November 21, 2023
वह अपने बॉलीवुड डेब्यू 1920 से लेकर साउथ प्रोजेक्ट्स तक हर फिल्म में एक अलग अवतार के साथ हमें आश्चर्यचकित करती हैं। लोग ‘बस्तर’ में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं, जो एक सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। इसके फर्स्ट लुक ने सभी को खासा उत्सुक कर दिया है।
- Also Read: Availability Of Urea : किसानों के लिए अच्छी खबर, यूरिया और डीएपी की रैक पहुंची, नहीं होगी खाद की कमी
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇