Maths Puzzle : क्‍या आप जानते हैं…’आधी रात का निकटतम समय क्या है?’ दिया सही जवाब तो आप भी किसी जीनियस से कम नहीं

By
Last updated:
Maths Puzzle : क्‍या आप जानते हैं...'आधी रात का निकटतम समय क्या है?' दिया सही जवाब तो आप भी किसी जीनियस से कम नहीं
Maths Puzzle : क्‍या आप जानते हैं…’आधी रात का निकटतम समय क्या है?’ दिया सही जवाब तो आप भी किसी जीनियस से कम नहीं

Maths Puzzle: गणित एक कठिन सब्‍जेक्‍ट होने के साथ-साथ इंट्रेस्टिंग सब्‍जेक्‍ट भी है, लेकिन जो बच्‍चे इस विषय से डरते हैं तो उन्‍हें यह बोरिंग लगने लगता है। Mathematics की सामान्य क्रियाओं जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग करना आदि को जब घिसे-पिटे तरीके से सिखाने की कोशिश की जाती है तो बच्चों को यह विषय बोझ लगने लगता है। ऐसे में वह गणित (Maths Puzzle) से दूर भागने लगता है। इसके विपरीत जिन बच्‍चों को इसे समझना आसान हो जाता है, उनके लिए ये गणित (Maths Puzzle) विषय इंटरेस्टिंग हो जाता है।

पहेलियां, बच्चों के बीच गणित (Maths Puzzle) को इंटरेस्टिंग बनाने का एक बेहतरीन तरीका होती हैं। पहेलियों और पजल्स के जरिए बच्चों को गणित (Maths Puzzle) रोचक तरीके से समझाया जा सकता है। पहेलियाँ दिमागी कसरत का खेल होती हैं, इनसे बच्चों की मानसिक और तार्किक क्षमता का भी पता चलता है। (Maths Puzzle)

गणित विषय (Math Puzzle) को बहुत से लोग पसंद करते हैं और बहुत से लोग ना पसंद भी करते हैं। आज हम आपके लिए गणित की एक ऐसी मजेदार पहेली लेकर आए हैं। इसको हल करने के बाद आप गणित (Maths Puzzle) जैसे विषय को अत्यधिक पसंद करने लगेंगे क्योंकि यह सभी पहेली बहुत ही अनोखी है। आज से पहले आपने इसे कभी भी नहीं पढ़ा होगा। इस पहेली को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे।

(Maths Puzzle) आज का सवाल है…

वायरल हो रही पोस्ट में जो सवाल दिया गया है, वो है “आधी रात का निकटतम समय क्या है?” इस सवाल को देखकर आपको याद आ रहा होगा कि ऐसी प्रॉब्लम्स आप छोटी क्लासेज में सॉल्व करते रहे हैं। हालांकि बड़े होने के बाद आपको ये नियम याद है या नहीं, ये टेस्ट इसी बात का है। सवाल के साथ ही इसका जवाब भी बताया गया है। इसका उत्तर है-

सवाल के 4 ऑप्शन यहां हैं (Maths Puzzle)

1. 12:03 AM
2. 12:06 AM
3. 11:50 AM
4. 11:55 AM

यहां देखें इस प्रश्‍न का उत्‍तर (Maths Puzzle)

बता दे कि ‘टाइम एक स्केलर क्वांटिटी है, जो एक ही दिशा में आगे बढ़ता है, इसलिए इसका उत्तर A यानि कि 11:55 AM है,’ हालांकि am, pm का हिसाब देखें तो इसका जवाब D यानि कि 12:03 AM ही हो सकता है।

यदि आपका भी उत्तर (Maths Puzzle) यही था तो आप सही ट्रैक पर हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News