Betul Election News : छात्राओं के लिए कांग्रेस का बड़ा एलान; बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाली छात्राओं को मिलेगी 2 लाख रुपये सम्मान निधि: निलय विनोद डागा

By
Last updated:
Betul Election News : छात्राओं के लिए कांग्रेस का बड़ा एलान; बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाली छात्राओं को मिलेगी 2 लाख रुपये सम्मान निधि: निलय विनोद डागा
Betul Election News : छात्राओं के लिए कांग्रेस का बड़ा एलान; बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाली छात्राओं को मिलेगी 2 लाख रुपये सम्मान निधि: निलय विनोद डागा

गांव गांव पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने लिया जनता का आशीर्वाद

Betul Election News : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा गांव गांव घर घर पहुंचकर ग्राम वासियों से आशीर्वाद ले रहे हैं। श्री डागा ने बुधवार अपने जनसम्पर्क की शुरुवात पाढर ग्राम से की। श्री डागा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल काल से आमजन पूरी तरह त्रस्त हो चुका है। महंगाई ने जहां लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है वहीं किसानों, महिलाओं विद्यार्थियों के लिए ऐसी कोई योजना तक नहीं चलाई गई जो समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सके।

मेरे परिवार के लोगों अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि कांग्रेस ने किसानों, महिलाओं, युवा, बहन, बेटी सभी की चिंता करने का वचन दे दिया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही आम जन को राहत प्रदान करने वाले निर्णय सबसे पहले लिए जाएंगे। श्री डागा ने कहा कि आज गांवों में रहने वाली हमारी बेटियां काबिल होने के बाद भी सुविधाओं के अभाव में अपनी काबलियत साबित नहीं कर पाती हैं। लेकिन कांग्रेस का वचन है कि, बेटियों अब चिंता फिक्र करने की जरूरत आपको नहीं करनी पड़ेगी।

Betul Election News : छात्राओं के लिए कांग्रेस का बड़ा एलान; बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाली छात्राओं को मिलेगी 2 लाख रुपये सम्मान निधि: निलय विनोद डागा
Betul Election News : छात्राओं के लिए कांग्रेस का बड़ा एलान; बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाली छात्राओं को मिलेगी 2 लाख रुपये सम्मान निधि: निलय विनोद डागा

कांग्रेस ने तय किया है कि, बेटियों को आंगन बाड़ी से कॉलेज तक नि:शुल्क शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था की जाएगी। बालिकाओं को कक्षावार 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये की सहायता प्रतिमाह उपलब्ध कराना हमारा वचन है। यही नहीं पालकों को भी राहत प्रदान किये जाने की व्यवस्था कांग्रेस पहले ही कर चुकी है। अपनी बेटियों के सपनो को नई ऊंचाइयां पर पहुंचाने वाले पालक बिल्कुल चिंता ना करें उनकी बेटियां बोर्ड परीक्षा यदि मेरिट में पास करती हैं तो बेटियों के सपनो को उड़ान देने के लिए 2 लाख रुपये सम्मान निधि दिए जाने की व्यवस्था करना कांग्रेस की जिमेदारी है। सभी वर्ग की बेटियों के लिए आदर्श छात्रावास खोले जाएंगे।

Betul Election News : छात्राओं के लिए कांग्रेस का बड़ा एलान; बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाली छात्राओं को मिलेगी 2 लाख रुपये सम्मान निधि: निलय विनोद डागा
Betul Election News : छात्राओं के लिए कांग्रेस का बड़ा एलान; बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाली छात्राओं को मिलेगी 2 लाख रुपये सम्मान निधि: निलय विनोद डागा

यही नहीं सरकारी स्कूल से पढ़ने वाली बेटियों के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल और ला कालेज में 10 प्रतिशत सीट सुरक्षित की जाएगी। श्री डागा ने कहा कि, मेरे परिवार के लोगों मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके और आपके परिवार की चिंता मैं नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर करूंगा इस विधान सभा चुनाव में मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है। इस दौरान जन सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। श्री डागा को ग्रामीणों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

मोदी हैं तो महंगाई है, शिवराज हैं तो घोटाले हैं : सुनील शर्मा

Betul Update : मोदी हैं तो महंगाई है, शिवराज हैं तो घोटाले हैं : सुनील शर्मा
Betul Update : मोदी हैं तो महंगाई है, शिवराज हैं तो घोटाले हैं : सुनील शर्मा

बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील गुड्डू शर्मा ने विज्ञप्ति जारी हुए करते हुए कहा कि भाजपा वाले बोलते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। यह सही बात है मोदी है तो महंगाई मुमकिन है, शिवराज हैं तो घोटाले मुमकिन है। मोदी ने देश को महंगाई दी है और शिवराज सिंह ने प्रदेश को घोटाले दिए हैं।

श्री शर्मा ने कहा है कि देश में जिस तरह महंगाई बढ़ती जा रही है उसे आम लोगों की कमर भी टूटती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं , तो खाने पीने के सामान भी दिन प्रतिदिन महंगे होते जा रहे हैं। दाल आटे के अलावा सब्जी में टमाटर और प्याज महंगे हो गए हैं । खाने के तेल के दाम महंगे हो गए हैं। महंगाई बढ़ने के पीछे एक कारण महंगा डीजल है जिसके कारण ट्रांसपोर्ट के रेट बढ़ने से रोजमर्रा में उपयोग करने वाली सामग्रियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पाए हैं। इसलिए अपने भाषण में कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाते हैं। अगर इनकी सच्चाई कोई बोलता है तो यह तिलमिला जाते हैं ।

श्री शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में प्रदेश वासियों को सिर्फ घोटाले दिए हैं चाहे वह व्यापम घोटाला हो, चाहे वह पटवारी भर्ती का घोटाला हो, पुलिस भर्ती घोटाले हो, वन विभाग में भर्ती घोटाला हो ऐसे कई घोटाले है जिसके कारण युवा आज बेरोजगार है। इनके घोटाले की जांच भी नहीं होती है और घोटाला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं और घोटाले के शिकार होने वाले परेशान हो रहे हैं। पिछले 18 साल में प्रदेश में ऐसा कोई विकास नहीं हुआ जिसे भाजपा बता सके यही कारण है कि चुनाव आते ही मतदाताओं को लुभाने के लिए योजनाएं लागू कर देते हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के 18 साल के कुशासन में हर वर्ग परेशान है। महिलाएं महंगाई से परेशान है ,जिसके कारण उनकी रसोई घर का बजट बिगड़ रहा है। व्यापारी सरकार की नीतियों से परेशान है। युवा बेरोजगारी से परेशान है ।सरकारी कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन को लेकर परेशान है। भाजपा की सरकार ने लोगों को परेशानी देने के अलावा कुछ नहीं दिया। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का मौका आ गया है और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा विजयी बनाएं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाये।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News