▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Somwati Amawsya 2023 : ऐसा कहा जाता है कि सोमवती अमावस्या सौभाग्य प्रदान करने वाली है। अगर सोमवती अमावस्या कार्तिक मास में आती है तो यह ताप्ती नदी में स्नान दान का श्रेष्ठ महत्व लेकर आती है। यही कारण है कि इस दुर्लभ सोमण संयोग पर ताप्ती नदी में पवित्र स्नान करने कल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
पंडित सुनील कुमार व्यास बताते हैं कि कार्तिक मास में ताप्ती स्नान का वैसे ही बड़ा महत्व है। लेकिन, कई वर्षों बाद यह सोमवती अमावस्या कार्तिक मास में 13 नवम्बर को आ रही है। इससे अच्छा स्नान दान का महत्व नहीं मिलता। ताप्ती स्नान के बाद शिव पार्वती का पूजन करना चाहिए।
- Also Read : Betul Biggest Crime – बड़ी सफलता: करीब एक करोड़ की अंग्रेजी शराब और ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सोमवती अमावस्या पर, अगर किसी को पितृ दोष हो तो वह भी पितृ दोष के निमित्त त्रिपिंडी तर्पण श्राद्ध कर पितृ दोष के लिए उपाय भी कर सकते हैं। सौभाग्य को देने वाली यह सोमवती अमावस्या सोमण योग में आ रही है, जो बड़ा दुर्लभ संयोग कई वर्षों बाद आया है।
ताप्ती नदी के तट रहने वाले लोग बड़े भाग्यशाली हैं जो ऐसे पर्वों पर उन्हें ताप्ती स्नान करने का अवसर आसानी से मिल जाता है। क्षेत्र के गांवों से माँ ताप्ती में आस्था रखने वाले कई भक्त कार्तिक मास में पूरे माह ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करते हैं। जिससे उन्हें ताप्ती स्नान के पुण्य का सौ गुना फल अधिक मिलता है। सोमवती अमावस्या के इस सोमण योग में स्नान करने वालों का सौभाग्य भी बदल सकता है। माँ ताप्ती और लक्ष्मी जी उन पर असीम कृपा बरसाती है। इन्हीं सब के चलते कल बड़ी संख्या में श्रद्धालु ताप्ती स्नान करने के लिए पहुंचेंगे।