Jokes : मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…? पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…पढ़े मजेदार जोक्‍स

By
On:
Jokes : मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है...? पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला...पढ़े मजेदार जोक्‍स
Jokes : मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…? पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…पढ़े मजेदार जोक्‍स

Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)

Jokes : दो बातें हमेशा याद रखना- हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड.....

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं…!
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था…!

पप्पू- यार गप्पू मेरे एक सवाल का जवाब देगा
गप्पू- हां पूछ
पप्पू- इंसान की आंखें कितने दिनों में खुलती हैं ?
गप्पू- पैदा होने के कुछ देर बाद
पप्पू- नहीं रे
गप्पू- तो भाई तू ही बता दें
पप्पू- इंसान की आंख शादी के बाद खुलती है !

पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानो यही काफी है।
पत्नी- नहीं- नहीं मैं तो तुम्हें गिफ्ट ही दूंगी।
फिर क्या था बीवी ने पति को झाड़ू लाकर दे दिया।

पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है।
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है..

एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है…?
बच्चे ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं…!

Pic Credit : Social Media 

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News