Betul Satta News: भारत इंग्लैंड मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार, एक लाख का मशरुका जब्त

Betul Satta News: Three accused arrested for betting during India England match, Mashruka worth one lakh seized

Betul Satta News: भारत इंग्लैंड मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार, एक लाख का मशरुका जब्त
Betul Satta News: बैतूल। वर्तमान में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में सट्टेबाजी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन में भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के दौरान ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में सट्टा लगाते हुए तीन व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों के मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा का करीबन 2 लख रुपए का लेन देन होना पाया गया।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों शिव उर्फ सुधीर राठौर, निहाल जोशी एवं कपिल राठौर द्वारा खाईबाज जयदीप यादव उर्फ ज्यू निवासी बैतूल के पास सट्टा लिखवाना बताया गया। आरोपियों से तीन मोबाइल एवं नगदी 15 हजार रुपए कुल मशरूका 100000 का जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक इरफान कुरैशी चौकी प्रभारी खेड़ी, उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक दीपक, आरक्षक नवनीत वर्मा, आरक्षक अनिल बेलवंशी एवं सैनिक रमेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read: Ekta Kapoor New Project : एकता कपूर ने शेयर की जले हुए टेडी बियर और बम वाले केक की तस्वीरें, LSD-2 के लिए है खास इशारा

सारणी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए सारणी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशन जैन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च कानून एवं व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं आसामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल एवं आमजनों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए निकाला गया। फ्लैग मार्च कस्बा क्षेत्र सारणी, बगडोना, शोभापुर, घोड़ाडोंगरी, पाथाखेड़ा में निकाला गया।

उपरोक्त फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी सारणी अरविन्द कुमरे, चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी नरेंद्र उईके, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा एवं इकाई को एरिया डोमिनेशन के लिए प्राप्त आरपीएफ के बल सहित लगभग 80 अधिकारी-कर्मचारी ने भाग लिया।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles

Back to top button