Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)
- Also Read: IRCTC Dubai Tour Package 2023: कम पैसे में घूमना हैं दुबई तो आईआरसीटीसी लाया कमाल का प्लान
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)
दो बातें हमेशा याद रखना-
हर इंसान उतना बुरा नहीं होता,
जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है
हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता,
जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है।
लड़का- Hi
लड़की- How are you?
लड़का- I am fine, Thank you. And You?
लड़की- मैं पूछ रही हूं How are you?
लड़का- मैंने reply तो किया I am fine.
लड़की- एक तो तुम लोगों को English आती
नहीं, ऊपर से Hi वाले मैसेज करते हो।
लड़का- क्या मतलब?
लड़की- अरे मैं पूछ रही हूं How are you? मतलब की तुम कौन हो?
लड़का- सॉरी बहन, माफ कर दो भाई समझ के!
ट्रैन चली, पप्पू एक डिब्बे में चढ़ गया..
TT बोला- क्यों जी..? दिखता नहीं, लेडीज का डिब्बा है..?
पप्पू- सॉरी जी सॉरी..! मेरे को लगा आप मर्द हो…
टीचर ने साइंस लैब में एसिड में 1 सिक्का डाला
और मंटू से पूछा- ये बताओ कि ये सिक्का घुलेगा या नहीं?
मंटू- सर, नहीं घुलेगा.
सर- शाबाश मंटू लेकिन तुम्हें कैसे पता?
मंटू- सर, अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलना होता तो
आप सिक्का हमसे मांगते ना कि अपनी जेब से निकालते।
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।
पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो?
आधे घंटे से कह रही हूं कि
पांच मिनट में आ रही हूं।
समझ में नहीं आता है क्या? (Jokes)
Pic Credit : Social Media
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “