Betul Police Action : पुलिस ने पकड़ी 38 लाख की 19 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के आभूषण

By
Last updated:
Betul Police Action : पुलिस ने पकड़ी 38 लाख की 19 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के आभूषण
Betul Police Action : पुलिस ने पकड़ी 38 लाख की 19 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के आभूषण

Betul Police Action : बैतूल। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार SST एव FST की टीमों द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान जांच पड़ताल में इन टीमों द्वारा नकद राशि और जेवर सहित अन्य सामग्री की जब्ती भी की जा रही है। इसी कड़ी में जिले में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन के मार्गदर्शन में 24 अक्टूबर 2023 को थाना प्रभारी सारणी अरविन्द कुमरे, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा दिलीप यादव एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शोभापुर से कालीमाई के बीच में घनश्याम सोनी निवासी केसला जिला नर्मदापुरम को क्रेटा कार सहित पकड़ा। जांच करने पर गाड़ी में सोना-चांदी के आभूषण मिलने पर FST टीम प्रभारी अजीत सिंह ठाकुर के सुपर्द किया गया।

FST प्रभारी अधिकारी द्वारा सोने-चांदी के आभूषण चेक करने के उपरांत उक्त माल पर संदेह होने से FST अधिकारी द्वारा घनश्याम सोनी से सोना एवं चांदी के आभूषण कीमत लगभग 38 लाख रुपए के जप्त कर जांच में लिया गया। मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है। उक्त सोने चांदी की जांच की जा रही है।

एसएसटी टीम एवं भैंसदेही पुलिस ने जनौना बैरियर पर पकड़ी शराब

एसडीओपी भैसदेही भूपेन्द्र सिह मौर्य के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भैसदेही अंजना धुर्वे के नेतृत्व में थाना भैसदेही में 24 अक्टूबर को जनौना बैरियर पर चेकिंग प्वाइंट पर एसएसटी बल एवं थाना के पुलिस बल द्वारा चैकिंग की गई। इस दौरान जनोना बैरियर पर कार क्रमांक MH-05/BL-3964 की चैकिंग में भारी मात्रा में शराब पाई गई।

वाहन में शराब बियर हैवर्ड 500ML के 24 नग 12 लीटर, RC के क्वार्टर 10 नग, RS के क्वार्टर 15 नग, MD के क्वार्टर 15 नग, RS के 90ML के 10 नग, RC के 90 ML के 10 नग कुल 21 शराब मिली।

कार के चालक सुनिल पिता हरिकिशोर आवरापाले जाति कलार उम्र 52 साल निवासी चुरनी थाना चिखलदरा महाराष्ट्र के द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लेकर जाना पाया गया। मौके संयुक्त टीम द्वारा शराब एवं कार (कुल कीमत 187000 रुपए) की विधिवत जप्ती की गई है। थाना भैसदेही में धारा 34-ए आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सेक्टर अधिकारियों की पदस्थापना में संशोधन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार बैतूल विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ सेक्टर अधिकारियों की पदस्थापना में आंशिक संशोधन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 132 में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर सहायक प्राध्यापक रोहित ठाकुर के स्थान पर सहायक अनुवेशक वन विद्यालय बैतूल मानसिंह चौहान को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रिक्त रिजर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी हाकमसिंह रघुवंशी एवं अतिरिक्त रिजर्व शासकीय महाविद्यालय शाहपुर सहायक प्राध्यापक डॉ. शीतल चौधरी को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 133 में उद्यान विकास अधिकारी श्यामेन्द्र सेन्द्रे के स्थान पर शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य जितेन्द्र दवंडे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा सहायक अनुदेशक वन विद्यालय बैतूल खुशाल सिंह बघेल को रिक्त रिजर्व के रूप में पदस्थ किया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News