▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
CM Shivraj News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुलताई के हाई स्कूल मैदान पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लग गई है, इसलिए लाडली बहनों के खातों में अब एक क्लिक से पैसे नहीं जाएंगे। लेकिन, उन्होंने 10 तारीख को लाडली बहनों के खातों में पैसे डालने की व्यवस्था कर रखी है। हर बहन के खाते में 10 तारीख को पैसा आ जाएगा।
कांग्रेस के लोग मामा पर एफआईआर करवाना चाहते हैं और चुनाव आयोग से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन मामा नहीं डरेगा और बहनों, भांजी-भांजों, किसानों के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह कन्या भोज और कन्या पूजन करते हैं तो कांग्रेसियों के पेट मे दर्द होता है, लेकिन वह बेटी को देवी मानते हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम 2 बजे मुलताई आ गए थे और 3 बजकर 8 मिनट पर उनकी सभा खत्म हो गई। उन्होंने मा ताप्ती मंदिर में पूजन भी किया।
मुलताई को जिला जरूर बनाएँगे (CM Shivraj News)
सीएम ने कहा कि मुलताई को जरूर जिला बनाया जाएगा। इसको लेकर सभी से राय बनाएंगे और सभी की राय लेकर इसकी इसको लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौन-कौन से क्षेत्र शामिल होना चाहते हैं, इस बारे में पूछा जायेगा।
मुलताई के भाजपा प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन (CM Shivraj News)
मुलताई से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने आज अपना नामांकन फार्म जमा करा है। उनके प्रस्तावक बनकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कड़वे और समर्थक शिवराम नागले ने उनका नामांकन फार्म जमा करवाया है। अटकलें लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj News) चंद्रशेखर देशमुख के साथ जाकर नामांकन फार्म जमा करवाएंगे, लेकिन एन वक्त पर मुख्यमंत्री का नामांकन फार्म जमा करने का कार्यक्रम निरस्त हो गया।
मुख्यमंत्री ताप्ती मंदिर से पूजा करने के बाद सीधे सभा स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने वहां भाषण दिया, क्योंकि समय 3:15 बज गया था। ऐसे में नामांकन फार्म जमा करने का समय निकल गया था। इधर इसके पूर्व ही जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक कड़वे ने उनका नामांकन फार्म जमा करवा दिया।
केवल एक नामंकन फार्म जमा हुआ (CM Shivraj News)
आज विधान सभा क्रमांक 129 मुलताई में 1 नाम निर्देशन पत्र चंद्रशेखर पिता जानराव देशमुख निवासी परासोडी भाजपा की ओर से प्रस्तावक अशोक कड़वे द्वारा जमा किया गया है। वहीं चैतन्य पिता जगदीश पवार निवासी मुलताई निर्दलीय , राजेश पिता आनंदराव ठाकरे निवासी मुलताई निर्दलीय, दिपक कुमार पिता ईटोबा निवासी मुलताई भाजपा, गुड्डू पिता मुन्ना अहके निवासी डोंगरपुर जयस , श्रीमती मीना पति रमेश गव्हाडे निवासी हिवरखेड भाजपा, देवेश पिता प्रयागराव निवासी प्रभातपट्टन निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन पत्र ले जाया गया है। कुल 6 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र ले जाये गये हैं।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇