World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली करारी हार से इंग्लैंड पर वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने अब तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड (England) का नेट रनरेट (-1.248) इस टूर्नामेंट में दूसरा सबसे खराब है, जिससे उनकी राह मुश्किल लग रही है। उन्हें अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो यहां से हर मैच जीतने होंगे। इसके अलावा इंग्लैंड को अपने रनरेट पर भी ध्यान देना होगा।
लगातार तीन हार के साथ श्रीलंका की खौफनाक शुरुआत हुई थी। पिछले मैच में उन्होंने नीदरलैंड्स को हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। श्रीलंका का रनरेट भी काफी खराब है। वे टेबल में 2 अंको के साथ आठवें नंबर पर हैं। श्रीलंकाई टीम के लिए अब टूर्नामेंट का हर मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है। वहीं प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे अफगानिस्तान की टीम है। टूर्नामेंट में लगातार दो हार से उनकी शुरुआत हुई थी, लेकिन अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। हालांकि अगले मैच में उन्हें न्यूजीलैंड ने आसानी से मात दे दी थी। जिससे अफगानी टीम भी टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है।
- Also Read : Navratri Viral Video 2023 : गरबा पंडाल में डांस करती दिखीं दो भूतिया नन, Video देख उड़े लोगों के होश
दबाव में भी नहीं बिखरी टीम इंडिया
भारतीय टीम में इस वर्ल्ड कप में सबसे अच्छी चीज यह दिख रही है कि टीम दबाव में भी बिखर नहीं रही है। गेंदबाज कई बार शुरुआत में विकेट नहीं निकाल पाते तो मिडिल ओवर्स में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। वहीं बड़ी पार्टनरशिप लगने के बाद भी टीम घबराती नहीं क्योंकि गेंदबाज दमदार वापसी करा रहे हैं। बल्लेबाजी का डिपार्टमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संभाला हुआ है और दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप-2 पर हैं। टीम इंडिया को ऐसे खेलता देख भारतीय फैंस का दिल भी गदगद हो रखा है।
सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों की लिस्ट
न्यूज़ीलैंड की टीम सिर्फ इंडिया से हारी है, और उनके गेम को देखकर भी ऐसा लगता है कि वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिन्होंने अभी तक 4 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, और 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ नीदरलैंड से हारी है, लेकिन बाकी टीम बड़ी टीमों को मात भी दी है। उनके तमाम गेमिंग स्किल्स और परफॉर्मेंस को देखकर सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की लग रही है।
इन तीन टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है, जिसने अपने शुरुआती दो मैचों में हार झेलने के बाद शानदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम और उनके प्रदर्शन में आए सुधार को देखकर सेमीफाइनल में उनका जाना लगभग तय लग रहा है। इस तरह से वर्ल्ड कप के 22 मैचों के बाद भारत, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय लग रहा है। इन चार टीमों के अलावा कुछ टीम ऐसी भी हैं, जिनका सेमीफाइनल से बाहर होना भी तय लग रहा है, इसमें बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम नाम शामिल है। इन सभी के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान की दो टीम ऐसी है, जो अगर अपने बाकी बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करें तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇