गांजा और अवैध शराब सहित पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, कार्यवाही से बदमाशों में हड़कंप

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Crime: बैतूल जिले के साईखेड़ा थाना के अंतर्गत एक युवती के साथ बलात्कार और बलात्कार के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर 36 घंटे में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इधर मुलताई थाना इलाके में पुलिस ने गांजा और अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि पीड़िता ने आरोपी राजेश उर्फ रावन दानव के विरूध्द बलात्कार करने एवं अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र दिया था। इस पर आरोपी राजेश उर्फ रावन दानव के विरुध्द अपराध क्रमांक 323/23, धारा 376 (1), 506 भादवि 67 (A), 66 (C), 66 (E) आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
- Also Read: Betul Crime News: महाराष्ट्र के युवक से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना साईखेड़ा पुलिस द्वारा आरोपी को त्वरित गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना साईखेडा से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी एवं आरोपी को 22 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से आरोपी को उपजेल मुलताई दाखिल किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका (Betul Crime)
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक हरिओम पटेल, प्रधान आरक्षक विनय जैसवाल और दिलीप झरबडे की सराहनीय भूमिका रही।

गांजा बेचते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
मुलताई पुलिस ने हाइवे पर गांजा बेचते हुए एक युवक को पकड़ा है। वहीं मासोद-इटावा रोड़ पर एक बाइक का पीछा कर 4 पेटी शराब भी जब्त की गई है। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध धंधों में लिप्त लोगों में हड़कम्प व्याप्त है।
टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि कमलेश ढाबे के पास सूचना मिली थी कि हाईवे पर एक युवक गांजा बेचने की नीयत से खड़ा है। घेराबंदी कर जब इस युवक को पकड़ा तो इसमें अपना नाम निलेश पिता धन्वा बरोदे ( 32 साल) निवासी नरखेड होना बताया। इसकी तलाशी में इसके पास एक पाव गांजा जब्त हुआ है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

दो किलोमीटर पीछा करके पकड़ा
इधर आज मासोद-इटावा रोड पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी बाइक पर शराब लेकर जा रहा है। जिस पर उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया तो उसके पास चार पेटी शराब मिली है। पुलिस ने बताया कि लगभग 2 किमी से ज्यादा पीछा करने पर यह युवक पकड़ में आये हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है और आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया जा रहा है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇