Navratri Special Recipe: शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों तक सभी नौ देवियों की पूजा करते हैं। साथ ही उनके लिए व्रत भी रखते हैं। इस त्यौहार के आखिर में यानी नवरात्र की अष्टमी तिथि और नवमी तिथि का बेहद महत्व होता है क्योंकि इस दिन भक्त कन्या पूजन करते हैं। इस दिन मां का पसंदीदा हलवा-चना बनता है, इसके अलावा आलू टमाटर की सब्जी और पूरियां भी बनाई जाती हैं। कन्या पूजन के लिए स्वादिष्ट और फूली-फूली पूरियां बनाने के लिए आप ये रेसिपी देख सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों के घरों को खुशियों से भर देती हैं। तो आइए जानते है आसान सी रेसिपी…
पूरियां बनाने की सामग्री (Navratri Special Recipe)-
- 3 कप आटा
- आटा गूंथने के लिए 1 गिलास पानी
- तलने के लिए तेल
पूरियां बनाने के लिए एक बाउल में आटा छान लें, फिर इसमें 2 चम्मच तेल डाल दें। आप चाहे तो इसमें नमक भी मिला सकते हैं। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लें। पूरियों के लिए आटा बहुत सख्त या नरम नहीं गूंदना चाहिए। आटा गूंथने के बाद इसे मलमल के कपड़े से ढककर रख दें। इसे आधे घंटे तक सेट होने रख दें। आधे घंटे बाद या जब आपको पूरियां बनानी हों तब गैस पर कढ़ाही रखें और इसमें तेल डाल दें। पूरियां तलने के लिए तेल अच्छी तरह से गर्म होना चाहिए नहीं तो यह नहीं फूलेंगी।
पूरी के लिए तेल अच्छे से गरम करें (Navratri Special Recipe)
तेल को पहले अच्छी तरह गर्म कर लें। जब तेल गर्म हो जाए तो पूरी बेलना शुरू करें। अगर आप ज्यादा पूरियां बना रहे हैं तो पूरी बेलना शुरू करें। अगर आप ज्यादा पूरियां बना रहे हैं तो पूरियों को बेलने के बाद एक प्लेट में फैलाएं और फिर कपड़े से ढक दें। एक के ऊपर एक पूरियां न रखें वरना ये चिपक जाएंगी। इन्हें बेलने के बाद 10-15 मिनट से अधिक समय तक न रखें। पूरियां बेलने के लिए सूखा आटा न लगाएं। तेल लगाकर बेलेंगी तो यह जल्दी फूलेंगी और कड़ाही के तली में कालापन भी जमा नहीं होगा। गर्म तेल में फूली-फूली पूरियां डालें और फिर चमचे से तेल डालते हुए पूरियों को तल लें। पूरी तलते वक्त छेद वाली कड़छी की मदद से हल्का-सा दबाएं। पूरी एकदम फूल जाएगी। इन्हें टिश्यू पेपर पर रखते जाएं।
आलू टमाटर सब्जी के लिए सामग्री (Navratri Special Recipe)
- 6 उबले आलू
- 2 टमाटर
- 1 हरी मिर्च
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1/4 टीस्पून राई
- 1 टीस्पून गरम मसाला
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया
- नमक स्वादानुसार
- तेल जरूरत के अनुसार
आलू टमाटर की सब्जी विधि (Navratri Special Recipe)
सबसे पहले टमाटर और हरी मिर्च काट लें। मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें। तेल के गरम होते ही इसमें राई डालकर तड़काएं। फिर टमाटर डालकर इनके नरम होने तक पकाएं।अब धनिया पाउडर और गरम मसाला मिलाकर मसाले के तेल छोड़ने तक पकाएं। इस बीच आलू को मैश कर लें। अब मैश किए हुए आलू डालकर 2 मिनट तक पकाएं।
फिर 1 कप पानी, हल्दी पाउडर और नमक डालकर लगभग 5-10 मिनट तक पकाएं। तय समय के बाद हरा धनिया डालकर गैस बंद कर तैयार है स्वादिष्ट आलू-टमाटर की सब्जी।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇