▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Accident: भोपाल-नागपुर हाईवे पर मुलताई क्षेत्र में ग्राम मालेगांव के पेट्रोल पंप के पास एक कर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार बुजुर्ग पेट्रोल डलवाने के लिए मालेगांव पेट्रोल पंप गया था। जब वह बाहर वापस निकल रहा था तो नागपुर की ओर जा रही कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया है। इधर बुजुर्ग की मौके पर मौत होने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है।
बताया जा रहा है कि निम्बोटी निवासी जोगीलाल यादव (65साल) बाइक में पेट्रोल डालने के लिए मालेगांव पेट्रोल पंप गए थे। बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद भी पेट्रोल पंप से बाहर निकल रहे थे और जैसे ही हाईवे पर आए मुलताई से नागपुर की ओर जा रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोगीलाल दूर फिंका गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर दुर्घटना के बाद कार चालक ने मौके पर कार छोड़ दी और मौके से भाग गया।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇