
Betul News: (बैतूल)। शहर के शंकर वार्ड स्थित शिव शक्ति नागदेव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस बार भी बनाई गई झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। समिति द्वारा झूला झुलते हुए 9 देवियों को अलग-अलग रूप में स्थापित किया है। यही वजह है कि यहां श्रद्धालु काफी समय तक खड़े होकर झांकियों को निहार रहे हैं। हजारों की तादाद में श्रद्धालु इस आकर्षक झांकी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। (Betul News)
समिति के दीपक पवार ने बताया कि हर वर्ष श्रद्धालुओं को अलग-अलग झांकी स्थापित कर माता रानी के दर्शन कराए जाते हैं। झांकियां बनाने के लिए बिना किसी इंजीनियर की मदद ली जा रही है। पूर्व के वर्षों में समिति द्वारा बनाई गई झांकियों को न सिर्फ बैतूल बल्कि आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने भी खूब सराहा है।
श्री पवार ने बताया कि इस मर्तबा यहां पर 9 देवियों की झूला झूलते हुए झांकी तैयार करने का प्लान करीब एक माह पहले आया था। गणेश उत्सव खत्म होने के बाद झांकी निर्मित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। करीब 10 दिनों में समिति के कार्यकर्ताओं के अलावा मैकेनिक ने इसे समय पर तैयार कर दिया।
झांकी में लोहे सहित कपड़े का उपयोग
दुर्गा उत्सव समिति के दीपक पवार के मुताबिक झूले पर सवार 9 देवियां शैलपुत्री, ब्रम्हाचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी की प्रतिमा मां दुर्गा के साथ झूला झूल रही है। इस झांकी को तैयार करने के लिए करीब 17 क्विंटल लोहा, 120 मीटर कपड़ा और 9 प्लाई का उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 दिनों में झांकी तैयार करने के लिए लगभग 4 लाख रूपए का खर्च आया है। दीपक के मुताबिक झांकी तैयार करने के लिए किसी इंजीनियर का नहीं बल्कि समिति के सदस्यों द्वारा इसे तैयार किया गया।
- Also Read: Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर दो हादसे, एक की मौत, चार घायल; अस्पताल में कराया भर्ती
हजारों मोबाईल की सेल्फी में पहुंची 9 देवियों की झांकी
दीपक ने बताया कि नवरात्र के शुरूआत से ही 9 देवियों की झूला झूलते हुए झांकी को देखने और इसे बनाने के लिए लोग उत्सुकतावश जानकारी मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक शहर के लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिमा के दर्शन कर चुके है और हजारों की तादाद में मोबाईल की सेल्फी में यह प्रतिमा पूरे प्रदेश के कई जिलों में पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रद्धालु 10 से 15 मिनट खड़े होकर माताजी की आकर्षक झांकी को निहार रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी श्रद्धालुओं से इस झांकी के दर्शन करने का आग्रह किया है।
संजय पारिख की भजन संध्या आज, भजनों की देंगे प्रस्तुति
बैतूल जिले की प्रमुख सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था साईं नवरात्र उत्सव समिति बैतूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदेय नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति द्वारा इस बार दुर्गाजी, शंकर जी, साईंबाबा एवं लक्ष्मी नारायण भगवान की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इस बार जयपुर के जाने-माने भजन गायक संजय पारिख की भजन संध्या का आयोजन आज शुक्रवार को शाम 6.30 बजे से एक्सेस बैंक के पास, कालेज रोड, सिविल लाइन, बैतूल में रखा गया है। जिसमें गायक संजय पारिख द्वारा खाटू श्याम बाबा, मातारानी और साईं बाबा सहित अन्य के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। समिति ने धर्मपे्रमी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। चुनावी आचार संहिता के चलते कार्यक्रम समय पर प्रारंभ होकर निर्धारित समय पर खत्म हो जाएगा। (Betul News)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇