
Tata Nexon EV : मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की क्रेज बढ़ती ही Tata Motors ने आपनी नई Nexon EV को लॉन्च कर दिया है। टाटा ने नेक्सॉन ईवी के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी सारे बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से यह और जबरदस्त हो गई है। 2023 टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट ईवी के क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड जैसे 3 ट्रिम में कुल 9 वेरिएंट्स हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये तक जाती है। इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को फ्लेम रेड, प्रिस्टिन वाइट, इंटेसी टील, एम्पावर्ड ऑक्साइड, फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओसन और डायटोना ग्रे जैसे 7 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

टाटा नेक्सॉन ईवी के सभी वेरिएंट के दाम देखें (Tata Nexon EV)
- Nexon EV Creative Plus वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14.74 लाख रुपये है।
- Nexon EV Fearless वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपये है।
- Nexon EV Fearless Plus वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.69 लाख रुपये है।
- Nexon EV Fearless Plus S वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.19 लाख रुपये है।
- Nexon EV Empowered वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.84 लाख रुपये है।
- Nexon EV Fearless LR वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 18.19 लाख रुपये है।
- Nexon EV Fearless Plus LR वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 18.69 लाख रुपये है।
- Nexon EV Fearless Plus S LR वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 19.19 लाख रुपये है।
- Nexon EV Empowered Plus LR वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 19.94 लाख रुपये है।

अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी (Tata Nexon EV)
टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को 30 किलोवॉट और 40.5 किलोवॉट के दो बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS पावर और 215 Nm टॉर्क के साथ ही 144 PS पावर और 215 Nm पिक टॉर्क तक जेनरेट करता है। इसके 30 किलोवॉट वेरिएंट की बैटरी रेंज 325km तक और 40.5 किलोवॉट वेरिएंट की बैटरी रेंज 465km तक है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज एक घंटे में 10-100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।
- Also Read: Debina Bonnerjee Fitness Challenge : देबिना बनर्जी ने खुद को दिया 25 दिनों का खास फिटनेस चेलेंज

कलर ऑप्शन (Tata Nexon EV)
2023 टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट, अपने इंटरनल कंब्शन इंजन मॉडल के साथ आई है। आईसीई-पावर्ड नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह, ईवी भी टाटा कर्व कॉन्सेप्ट के डिजाइन से प्रेरित है। हालांकि, ईवी फॉसिल फ्यूल से चलने वाले मॉडल की तुलना में कुछ खास विशिष्टता के साथ आता है। इसमें एक अलग एयर डैम और पूरी-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार मिलती है, जो ईवी को आईसीई मॉडल से अलग बनाती है। इसमें सात अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस हैं। जिसमें एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टिन व्हाइट, इंटेन्सी टील, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे, फियरलेस पर्पल और क्रिएटिव ओशन जैसे रंग शामिल हैं।
फीचर्स की भरमार (Tata Nexon EV)
फीचर्स की बात करें तो नई टाटा नेक्सॉन ईवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, जेबीएल का 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्यू खूबियां हैं।

लुक और डिजाइन (Tata Nexon EV)
इलेक्ट्रिक एसयूवी पूरी तरह से नए स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप के साथ आती है जो एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स से लैस है। पूरी फ्रंट फासिया को अपडेट किया गया है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तुलना में, नेक्सन ईवी के नए अवतार में विंडो लाइन में मिलने वाले ब्लू कलर को हटा दिया गया है। पीछे की तरफ, इसमें एक एलईडी लाइट बार मिलती है जो नए टेलगेट की चौड़ाई तक फैलती है और दोनों तरफ नए डेल्टा-शेप के एलईडी टेल लैंप में मिल जाती है। जबकि एक ज्यादा एंगुलर बम्पर और एक नया इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर इसे रेंज रोवर देता है फील देता है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇