Indian Railway Facts : रेलों की दुनिया वाकई बड़ी सुंदर और मजेदार होती है। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे कि रेल से सैर करना पसंद न हो। सालों पहले भांप इंजनों से रेलगाड़ियां चलती थी वहीं अब वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही हैं। खैर ट्रेन चाहे जो भी रही हो या अभी हो, इनका हर सफर यादगार रहता है।
रेल का सफर मजेदार तो होता ही है, साथ ही सबसे आसान और सुविधाजनक भी होता है। यही कारण है कि हर कोई अपनी यात्रा रेलगाड़ियों से ही करना चाहता है। अब तो ट्रेनों में भी इतनी सुविधाएं हो गई हैं कि लगता ही नहीं कि हम रेल यात्रा कर रहे हैं या फिर हवाई यात्रा।
ट्रेन से यात्रा तो सभी करते हैं, लेकिन इसके बावजूद रेलवे के बारे में कई जानकारियां उन्हें नहीं होती। इनमें से कई चीजें तो लोग रोजाना देखते हैं पर उसकी वजह के बारे में नहीं जानते। ऐसी ही एक जानकारी स्टेशनों के नाम को लेकर भी है।
कई स्टेशनों के आगे जंक्शन, टर्मिनस या टर्मिनल और सेंट्रल लिखा होता है। जैसे नागपुर जंक्शन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और कानपुर सेंट्रल। यह शब्द दरअसल यूं ही नहीं लिखे जाते हैं, बल्कि विशेष कारण होता है। सीधे शब्दों में कहें तो यह शब्द ही उस स्टेशन की विशेषता बता देते हैं। तो आइए जानते हैं इन तीनों शब्दों का मतलब (Indian Railway Facts)…
जंक्शन (Junction) (Indian Railway Facts)
यह शब्द हम अधिकांश स्टेशनों के सामने लिखा हुआ पाते हैं। इसका मतलब यह है कि उस स्टेशन से कम से कम तीन दिशाओं में ट्रेन जाती हैं। दो दिशाएं तो वे हो गई जो रेलवे लाइन की दोनों ओर होती हैं। वहीं एक तीसरी दिशा या रूट में भी उस स्टेशन से ट्रेन जाती हैं। सीधे शब्दों में कहे तो वह स्टेशन रेलवे के लिए तिराहे या चौराहे का काम करता है। (Indian Railway Facts)
Indian Railway Facts- टर्मिनस या टर्मिनल (Termines/Terminal)
यह शब्द जंक्शन की तुलना में कम उपयोग किया जाता है। इसकी वजह भी है कि यह जिस स्थिति के लिए उपयोग होता है या जो स्थिति बताता है वह बहुत कम स्टेशनों पर होती है।
यह शब्द अंग्रेजी के टर्मिनेट शब्द से बना है जिसका मतलब है समाप्त या खत्म हो जाना। जाहिर है कि जिन स्टेशनों के नाम के आगे टर्मिनल या टर्मिनस शब्द लिखा होता है, वहां रेलवे लाइन खत्म हो जाती है। उससे आगे की ओर ट्रेन नहीं जाती बल्कि ट्रेन वहीं से वापस हो जाती है। (Indian Railway Facts)
Indian Railway Facts- सेंट्रल (Central)
यह शब्द भी कई स्टेशनों के साथ जुड़ा आपने देखा, सुना और पढ़ा होगा। यह शब्द उस शहर के एक प्रमुख स्टेशन के लिए उपयोग होता है जहां पर एक से अधिक स्टेशन होते हैं। सेंट्रल शब्द सबसे बड़े और प्रमुख स्टेशन के लिए उपयोग होता है। जैसे कानपुर सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल आदि। (Indian Railway Facts)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇