IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा के यह फैसला लेने के पीछे एक्सपर्ट कुछ खास वजह को बता रहें हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते आंकड़ों को देखें तो भारत का यह फैसला सही लगता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते 5 मैच के रिजल्ट के देखें तो कप्तान का फैसला सही हो सकता है। स्टेडियम में बीते 5 खेले मुकाबलों में से तीन में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
- Also Read: Neha Bhasin Hairstyle : ट्रेंडसेटर नेहा भसीन अपनी पिंक हेयरस्टाइल से फिर एक बार छा गई हैं!
टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा,”हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता, शानदार माहौल। निश्चित रूप से हममें से बहुत से लोग वास्तव में कुछ असाधारण अनुभव करने जा रहे हैं। यह अच्छा ट्रैक है, ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला, ओस एक बड़ा कारक हो सकता है और इसे ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं।”
हालांकि, अगर अहमदाबाद में हुए अभी तक के कुल मुकाबलों पर नजर दौड़ाएं तो भारतीय टीम के लिए यह परेशानी का सबब हो सकता है, क्योंकि इस मैदान पर खेले गए 29 वनडे मुकाबलों में 16 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 237 रन का है। जबकि दूसरी पारी में यह 206 रन का है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर 365 रन का है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच विश्व कप के जो मुकाबले हुए हैं, उसमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
- Also Read: 12th Fail ‘Bolo Na’ : रिलीज हुआ विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल से दीवाना कर देने वाला गाना ‘बोलो ना’
भारत प्लेइंग इलेवन (IND vs PAK)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन (IND vs PAK)
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇