12th Fail New Song: विक्रांत मेसी स्टारर विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं’ फेल हर किसी का ध्यान खींच रही है। हाल ही में सामने आए फिल्म के दिलचस्प और आकर्षक ट्रेलर से भी लोग इम्प्रेस हुए और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। अब मेकर्स फिल्म से पहला गाना रिलीज करने वाले हैं। ये एक रोमांटिक गाना है जिसके बोल है ‘बोलो ना’। इस गाने को कल रिलीज किया जाएगा।
इस दिलकश गाने को शान और श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया हैं। इसके खूबसूरत लीरिक्स स्वानंद किरकिरे के हैं और धुन शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित हैं। ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली के साथ, कल रिलीज होने पर इस गाने को देखना निश्चित रूप से एक शानदार अनुभव होगा।
ये गाना सा रे गा मा म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया जाएगा। तो, 12वीं फेल से ‘बोलो ना’ के रोमांटिक माहौल में पूरी तरह से डूब जाने के लिए तैयार रहिए।
वैसे इस गाने की एक छोटी सी झलक निर्माताओं ने टीजर और पोस्टर के जरिए दे दी है।
View this post on Instagram
ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
- Also Read : Interesting Gk Questions : ऐसा कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇