LPG Cylinder Subsidy: दिवाली के पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को राहत दी है। उज्ज्वला योजना से जुड़े हितग्राहियों को अब सिलेंडर खरीदने पर 200 की जगह ₹300 सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) आएगी। आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार के मंत्री ने यह घोषणा की है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस कर कहा, ”पीएम मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले करोड़ों लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) में इजाफा करते हुए 200 रुपये की जगह 300 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लोगों को अब सिर्फ 600 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा। करीब 37 दिनों में सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में दूसरी बार दाम कम किए हैं। जिसका फायदा 10 करोड़ लाभार्थियों को दिया जाएगा। इससे पहले 29 अगस्त को सरकार ने 200 रुपये गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए थे। जिसका फायदा देश के सभी कंज्यूमर को दिया गया था।
- Also Read: Cement Ke Dam : सपनों का घर बनाना हुआ महंगा, आम आदमी की कमर टूटी, तेजी से बढ़ गए सीमेंट के भाव
इससे पहले केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये दाम कर दिए थे। जिसके तहत देश के सभी गैस सिलेंडर कंज्यूमर को राहत दी गई थी। तब उज्जवला योजना की 200 रुपये की सब्सिडी और 200 रुपये की कटौती के साथ 400 रुपये की राहत थी। अब सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपये से 300 रुपये तक कर दिया है। जिसके बाद 700 रुपये का मिलने वाला गैस सिलेंडर 600 रुपये का हो गया है।