Vivo T2 Pro 5G : Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो 64MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 5G सपोर्ट के साथ आता है। Vivo ने इस फोन को 25 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया है। इसमें आपको कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल में दो हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। मार्केट में इस फोन की टक्कर (Vivo T2 Pro 5G Compare) Oneplus, Realme, Samsung, Vivo, Xiaomi जैसे प्लेयर्स से होगी। आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में…
Vivo T2 Pro 5G Camera or Battery
वहीं बात करें इसके कैमरा की तो उम्मीद की जा रही है कि इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं फोन में दो वेरिएंट मिल रहे है पहला – 8GB रैम/128GB और 8GB रैम/ 256GB इंटरनल स्टोरेज साथ मिल रहा है। पावर के लिए इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच की बैटरी भी मिल सकती है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन iQOO Z7 Pro 5G के समान ही होंगे।
Vivo T2 Pro 5G Specs
वीवो के इस डिवाइस में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 का है। वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की और प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 का प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo T2 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स
Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। हालांकि डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसपर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन शाम 7 बजे से Vivo India के ई-स्टोर या फ्लिपकार्ट समेत कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। वैसे यह स्मार्टफोन एक और वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे। ऑफर्स के बारे में बात करें तो ICICI और Kotak बैंक के कार्ड्स पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही नो कॉस्ट EMI के तहत 8,000 रुपये प्रति माह देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा। वैसे एक्सचेंज ऑफर कितना दिया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।