Pulsar N150 : नई Pulsar देगी 50 KMPL का माइलेज, कीमत भी कम

By
Last updated:

Pulsar N150 : नई Pulsar देगी 50 KMPL का माइलेज, कीमत भी

Pulsar N150 : बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर स्पोर्टी बाइक रेंज का विस्तार करते हुए अब इसमें एक नया मॉडल जोड़ दिया है। कंपनी ने पल्सर रेंज में नई बाइक पल्सर एन150 (Pulsar N150) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,17,677 रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी है। कंपनी के अनुसार, पल्सर एन150 की माइलेज 45-50 किलोमीटर प्रति लीटर रहने वाली है। नई बाइक के लॉन्च होने के साथ अब पल्सर रेंज में पल्सर 150, पल्सर पी150, पल्सर एन160, पल्सर एन250, पल्सर एफ250 शामिल हैं।

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपने लाइनअप में एक और पल्सर को ऐड कर दिया है। आपको बता दें, कंपनी ने नई पल्सर और 150 को लॉन्च कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कंपनी 2023- 24 के अंत तक भारत में 6 नए पल्सर मॉडल को भी लॉन्च करेगी जिसमें से पहला एक N50 है। चलिए आपको इस बाइक से जुड़ी और जानकारी देते हैं।

नई Pulsar देगी 50 KMPL का माइलेज, कीमत भी
Source – Social Media

Bajaj Pulsar N150 की स्टाइलिंग (Pulsar N150)

नई पल्सर एन150 का डिजाइन काफी हद तक पल्सर एन150 के समान है, जिसमें वुल्फ-आइड फ्रंट फेस (Wolf-Eyed Front Face) है। यहां सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप है और दोनों तरफ एलईडी डीआरएल हैं। प्यूल टैंक काफी मस्कुलर लग रहा है। N160 में स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्प्लिट ग्रैब रेल मिलती है जबकि उसके विपरीत पल्सर N150 में सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट मिलती है।

नई Pulsar देगी 50 KMPL का माइलेज, कीमत भी
Source – Social Media

Bajaj Pulsar N150 इंजन और माइलेज (Pulsar N150)

बजाज पल्सर P150 की तरह नई पल्सर N150 में सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक 149.68cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 14.3 bhp पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। लेटेस्ट पल्सर N150 की फ्यूल एफीशिएंसी (fuel efficiency) पुरानी पल्सर 150 के समान है। कंपनी का दावा है कि नई बजाज पल्सर N150 पर एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से करीब 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज देने सक्षम है। वजन की बात करें तो पल्सर N160 के मुकाबले नई बजाज पल्सर 7 किलोग्राम हल्का है।

नई Pulsar देगी 50 KMPL का माइलेज, कीमत भी
Source – Social Media

Bajaj Pulsar N150 लुक

भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी हद तक पल्सर और 150 के समान ही मिलता जुलता है। इसके फ्रंट में आप देखेंगे तो वुल्फ-आइड मिलता है। इसका फ्यूल टैंक काफी मस्कुलर है। इसमें सिंगल पीस ग्रह रेल के साथ सिंगल पीस सीट मिलती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment