Betul Update: होमवर्क नहीं करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा, बेहोश हुई मासूम; एसी से शिकायत, जिला अस्पताल में कराया भर्ती

By
On:

Betul Update: होमवर्क नहीं करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा, बेहोश हुई मासूम; एसी से शिकायत, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Update: होमवर्क नहीं करने पर एक मासूम छात्रा को स्कूल में शिक्षिका ने इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गई। उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। बुधवार को छात्रा को लेकर उसके माता-पिता सहायक आयुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने पूरा मामला जानने के बाद और छात्रा की हालत देख कर तत्काल ही छात्रा को अपने वाहन से जिला अस्पताल भेजा। वहीं चिकित्सक से चर्चा कर त्वरित उपचार करने को कहा है।

मामला भीमपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत डोक्या के मेंढा गांव की प्राथमिक शाला का है। यह कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली ग्राम की छात्रा प्रियल मोरले (7 वर्ष) मंगलवार को रोजाना की तरह स्कूल गई थी। स्कूल की शिक्षिका चंद्रकला जावलकर ने होमवर्क दिया था। किसी कारण से छात्रा होमवर्क नहीं कर पाई थी। यह देख शिक्षिका ने नाराज होकर छात्रा प्रियल की जमकर पिटाई लगा दी।

Betul Update: होमवर्क नहीं करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा, बेहोश हुई मासूम; एसी से शिकायत, जिला अस्पताल में कराया भर्तीछात्रा प्रियल की मां बेबी मोरले ने “बैतूल अपडेट” से चर्चा में आरोप लगाया कि शिक्षिका ने उनकी मासूम बेटी को पटक-पटक कर पीटा है। बेरहमी से की गई पिटाई से उसकी पुत्री की हालत बेहद खराब हो गई है। स्थिति यह थी कि वह जैसे-तैसे घर पहुंची और पिटाई की बात बताते-बताते ही बेहोश हो गई। उसका खाना पीना सब बंद हो गया है। उसके गाल पर नाखून के बड़े-बड़े के निशान हैं।

बेटी की यह हालत देख कर उसके माता-पिता ने कल ही स्थानीय डॉक्टर से इलाज भी कराया, लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ। इस पर आज माता-पिता उसे लेकर सहायक आयुक्त कार्यालय बैतूल पहुंचे। यहां उन्होंने एसी शिल्पा जैन को पूरी घटना से अवगत कराया।

सहायक आयुक्त श्रीमती जैन ने पूरी घटना जानने के बाद तुरंत ही अपने वाहन से छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही डॉक्टर से चर्चा कर त्वरित उपचार करने को कहा है। इसके अलावा भीमपुर के अधिकारियों को मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने छात्रा के परिवार को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

इस संबंध में सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने “बैतूल अपडेट” से चर्चा में कहा कि छात्रा की मां ने मामले की शिकायत की है। छात्रा की हालत देख कर सबसे पहले उसका समुचित इलाज कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट और मामले की जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उसके आधार पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment