Betul News : विधायक पांसे ने किया आधा दर्जन से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

MLA Panse performed Bhoomi Pujan and inaugurated more than half a dozen development works.

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने आज आधा दर्जन से अधिक निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया है। विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि ग्राम छिंदखेड़ा में मांगललिक,, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए व्यवस्थित सामुदायिक भवन की जरूरत बनी हुई थी। सामुदायिक भवन का निर्माण होने से अब आयोजनों में कोई दिक्कत नहीं होंगी।

सुखदेव पांसे ने ग्राम छिंदखेड़ा में विधायक निधि की राशि 15 लाख रूपये से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण के भूमि-पूजन,150 मीटर सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण का भूमिपूजन तथा 13.85 लाख रूपये की राशि से निर्मित अनाज भंडार कक्ष के लोकार्पण किया। इसी प्रकार विधायक पांसे ने ग्राम चंदोराखुर्द में विधायक निधि की 3 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच निर्माण का भूमिपूजन, विधायक निधि की राशि 2.55 लाख से निर्मित 100 मीटर सीमेंट कांक्रीट सडक़ का लोकार्पण किया तथा ग्राम नरखेड़ में विधायक निधि की राशि से स्वीकृत 100 मीटर सीमेंट कांक्रीट सडक़ का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांसे ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार मैं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं क्रियान्वित की गई थी। किसानों का कर्जा माफ करने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहने के साथ अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से आम जनता को लाभ दिलाया जा रहा था, लेकिन सत्ता लोभी भाजपा ने जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को गिरा कर अपने स्वार्थ के लिए प्रदेश की जनता के साथ जो अन्याय किया है उसका जवाब जनता जरूर देंगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सरपंच हेमंत गुडडू मानकर, किशोर सिंह परिहार, बाबाराव ठाकरे, श्रीमती मीना शिवशंकर मानकर, गौतम मानकर, सतीष मानकर, लीलाधर मानकर, हैबत साकरे, राजकुमार बारस्कर, रामदास धुर्वे सरपंच, लीलाधर चढ़ोकार, श्रीराम, रमेश खाड़े, गुलाबराव झरबड़े, सरपंच श्रीमती दुर्गा भूमरकर, श्रीमती नान्हीबाई डहारे जनपद अध्यक्ष, सुधीर महाजन, अमरलाल बुवाड़े, राजेन्द्र बुवाड़े, मनीराम पाठेकर, भीमराव मानकर ग्रामीण उपस्थित थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *