बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपराध को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
- यह भी पढ़ें : Cable Theif arrest: बिजली के खंभों से चुरा लिए थे केबल, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा का माल जब्त
भैंसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि थाना भैंसदेही में 07 जुलाई 2023 को नाबालिग पीड़िता द्वारा थाना आरोपी मंगेश पिता बाबू जामुनकर निवासी ग्राम दहेन्द्री थाना चिखलदरा महाराष्ट्र द्वारा बामादेही खंडूखेड़ा के जंगल में जबरन कई बार गलत काम (बलात्कार) करने एवं जान से खत्म करने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376(2)एन, 506 भादवि और 5(एम) 6 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण का आरोपी मंगेश जामुनकर घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी तलाश पतारसी में आरोपी के निवास स्थान ग्राम दहेंन्द्री, अमरावती, परतवाडा, काटकुंभ, चिखलदरा, कुकरू, डोमा इत्यादि स्थानों पर दबिश दी गई। इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। मुखबीर से आरोपी मंगेश जामुनकर का मोबाईल नम्बर प्राप्त हुआ। जिसके मोबाईल नम्बर की सायबर सेल से लोकेशन प्राप्त की गई।
इसमें आरोपी के गुदगांव रोड पर होना पता चला। सूचना प्राप्त होने पर थाना स्टाफ ने रवाना होकर आरोपी मंगेश जामुनकर को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी मंगेश पिता बाबू जामुनकर उम्र 19 साल निवासी ग्राम दहेन्द्री थाना चिखलधरा महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भैंसदेही में पेश किया गया है।
प्रकरण की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी तथा एसडीओपी भैंसदेही भूपेन्द्र सिंह मौर्य के निर्देशन में थाना प्रभारी भैंसदेही निरीक्षक सुश्री अंजना धुर्वे, एसआई प्रीति पाटिल, एएसआई अवधेश वर्मा, हेड कांस्टेबल संतोष मर्सकोले, कांस्टेबल नारायण जाट, मनोज इवने, गौरीशंकर शर्मा, रवि जाधव, नरेन्द्र ढोके, सुनील उइके, सैनिक दिनेश देवले की अहम भूमिका रही।