PM kisan installment : इस दिन खातों में आएगी किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त, लेकिन पहले कराने होंगे यह दो काम

By
Last updated:

PM kisan installment : इस दिन खातों में आएगी किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त, लेकिन पहले कराने होंगे यह दो कामPM kisan installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मिलने वाली सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त माह अक्टूबर में दी जाना है। सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लैण्ड लिंक खाते, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी के इनेबल एवं ई-केवायसी का होना अनिवार्य है।

इस संबंध में बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ई-केवायसी के काम को 30 सितंबर तक पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि ई-केवायसी का काम समय-सीमा में पूरा करें। जिससे योजना का लाभ समय पर सभी हितग्राहियों को प्राप्त हो सके। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है। उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रूपए की राशि तीन समान किस्तों में प्रदाय की जाती है।

भूमि की जानकारी कराएं लिंक (PM Kisan 15th Instalment)

कलेक्टर अमनबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक हितग्राही के साथ भूमि की जानकारी भी लिंक कराई जाना है। जिले में शेष 938 हितग्राहियों की जानकारी लिंक कराई जाना है। पटवारी इसके लिए सारा पोर्टल के माध्यम से इसे लिंक कराएं अथवा तहसीलदार अपात्रता की जानकारी किसान पोर्टल पर अद्यतन करें।

आधार एवं बैंक खाता होगा लिंक (PM kisan installment)

श्री बैंस ने बताया कि हितग्राही संबंधित बैंक में आधार एवं बैंक खाता डीबीटी हेतु एनेबल करवाएं अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ आधार इनेवल्ड खाता खोलकर कार्रवाई पूर्ण करें। संबंधित जानकारी बैंक के माध्यम से पूर्ण करवाएं।

14746 हितग्राहियों का ई-केवायसी का लक्ष्य (PM kisan installment)

कलेक्टर श्री बैंस ने बताया कि जिले में 14 हजार 746 हितग्राहियों की केवायसी लंबित है। जिन्हें ई-केवायसी की कार्यवाही हितग्राहियों द्वारा सीएससी केन्द्र पर जाकर बायोमैट्रिक के माध्यम से एवं पीएमकिसान पोर्टल/पीएम किसान एप के माध्यम से आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से पूर्ण की जा सकती है। उक्त के साथ ही पीएम किसान एप पर फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से भी ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से एक हितग्राही द्वारा अन्य 100 हितग्राही का ई-केवायसी के फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से किया जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News