Betul Samachar: बीजेपी डेढ़ सौ सीटें जीतेगी, जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी का दावा

By
On:

सुसाइड करने शराब पीकर युवक ने ताप्ती सरोवर में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया

Betul Samachar: बीजेपी डेढ़ सौ सीटें जीतेगी, जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी का दावा▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Samachar: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के मध्य प्रदेश के प्रभारी बंशीलाल गुर्जर ने आज पत्रकार वार्ता में दावा किया है कि प्रदेश में बीजेपी डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव जीतेगी। उन्होंने यह भी साफ किया है कि मुलताई विधानसभा में प्रत्याशी नहीं बदला जाएगा।

दरअसल कल जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख की टिकट बदलने को लेकर कुछ युवाओं ने नारेबाजी की थी। जिसके बाद आज बंशीलाल गुर्जर ने कहा है कि बड़ा परिवार होने से कई बार मतभेद हो जाते हैं। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि प्रत्याशी बदल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा यहां चंद्रशेखर देशमुख के चेहरे के साथ ही चुनाव लड़ेगी। वहीं भीतरघात के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि यदि कोई भीतरघात करता है तो फिर उसे उसे भीतरघात की कार्रवाई के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

दरअसल चंद्रशेखर देशमुख की टिकट घोषित होने के बाद एक वर्ग उनका विरोध कर रहा है। ऐसे में इसका उदाहरण कल जन आशीर्वाद यात्रा में देखने को मिला। इसके बाद इस तरह के सवाल सामने आ रहे हैं।

बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा को जगह-जगह भारी जन समर्थन मिल रहा है। लोग भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में डेढ़ सौ सीटों पर भाजपा चुनाव जीतकर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुलताई में चंद्रशेखर देशमुख के नेतृत्व में भाजपा चुनाव लड़ेगी और भाजपा में प्रत्याशी नहीं बदले जाएंगे।

Betul Samachar: बीजेपी डेढ़ सौ सीटें जीतेगी, जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी का दावाआत्महत्या करने युवक ने सरोवर में लगाई छलांग

ग्राम अंबाडा के युवक ने आज शराब पीकर ताप्ती में छलांग लगा दी। इस युवक का कहना था कि वह ताप्ती में आत्महत्या करने आया है। इधर ताप्ती पर तैनात गोताखोरों ने उसे नाव के माध्यम से बचा लिया।

गोताखोर जब उसे बचा रहे थे तब भी वह चिल्ला रहा था कि वह आत्महत्या करने आया है। उसे मरने दिया जाए। बमुश्किल उसे ताप्ती सरोवर से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

गोताखोर निकेश कुरवडे, सचिन चडोकार ने बताया कि वह नाव के माध्यम से सरोवर का चक्कर लगा रहे थे। इसी दौरान सरोवर में एक व्यक्ति डूब रहा था। जब उसे बचाने पहुंचे तो युवक का कहना था कि उसे मरना है और वह ताप्ती में ही मारेगा। जैसे तैसे उसे बचाया गया। युवक ने भारी मात्रा में शराब पी रखी थी, उसे पुलिस के हवाले किया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News