Success Story : पढ़ाई में कमजोर लड़के ने साबित किया सफलता के लिए नंबर नहीं टैलेंट मायने रखता है- IAS Shahid Choudhary

By
On:

Success Story : पढा़ई में कमजोर लड़के ने साबित किया सफलता के लिए नंबर नहीं टैलेंट मायने रखता है- IAS Shahid ChoudharyIAS Shahid Choudhary, Success Story : आईएएस ऑफिसर या अन्य बड़े अधिकारियों की जब भी बात की जाती है तो मन में एक धारणा होती है कि वे हमेशा से टॉपर रहे होंगे। हालांकि ऐसा नहीं है। ऐसे ही एक आईएएस ऑफिसर हैं, जिन्होंने 10वीं बोर्ड में कुछ खास अंक हासिल नहीं किए थे। इतने कम नंबर लाने के बाद भी उन्होंने आज एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और यही कारण है कि लोग उनसे इंस्पिरेशन ले रहे हैं। बता दें कि आईएएस अफसर शाहिद चौधरी (IAS Officer Shahid Choudhary) जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) में सेक्रेटरी हैं। आइए जानते है शाहिद चौधरी के बारें में…..

Success Story : पढा़ई में कमजोर लड़के ने साबित किया सफलता के लिए नंबर नहीं टैलेंट मायने रखता है- IAS Shahid Choudhary IAS शाहिद चौधरी

आईएएस शाहिद चौधरी (IAS Shahid Choudhary) का जन्म भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के राजौरी ज़िले के रेहान गांव में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के एक स्कूल में हुई थी। वे साल 2009 के जम्मू और कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं। उन्होंने साल 2008 की यूपीएससी परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी (IAS Shahid Choudhary Rank)।

IAS शाहिद चौधरी के 10वीं के नंबर (Success Story)

Success Story : पढा़ई में कमजोर लड़के ने साबित किया सफलता के लिए नंबर नहीं टैलेंट मायने रखता है- IAS Shahid Choudharyआईएएस के आए थे इतने मार्क्स

बता दें कि आईएएस अफसर शाहिद चौधरी ने साल 1997 में जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की थी। उन्होंने फर्स्ट डिवीजन में क्लास 10 की परीक्षा पास की थी। उन्होंने 500 में 339 नंबर हासिल किए थे। आईएएस अफसर शाहिद चौधरी के गणित और सामाजिक विज्ञान में 55 अंक थे। इसके अलावा इंग्लिश में 70, हिंदी में 71 और विज्ञान में 88 नंबर आए थे।

यह लॉइन तो सभी ने सुनी ही होगी ”कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी चलकर तुम्हारे पास आएगी। ये बातें सुनने में जितनी अच्छी लगती है उतनी ही इसे फॉलो करना मुश्किल होता है और जो कर लते हैं वह कामयाबी की सीढ़ियों पर बड़ी आसानी से चढ़ जाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों के जब खराब मार्क्स आते हैं, तो बच्चे हताश और निराश हो जाते हैं। उन्हें लगने लगता है कि उनके करियर के सारे रास्ते बंद हो गए, लेकिन ऐसा नहीं होता है।

जम्मू के आईएएस (IAS) अफसर शाहीद चौधरी हो या आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ऐसे कई आईएएस आधिकारी है जो कम मार्क्स आने वाले बच्चों को प्रेरित करने के लिए 10वीं की मार्कशीट को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर रहे हैं। जो इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि सफलता के लिए नंबर नहीं टैलेंट मायने रखता है।

प्रधानमंत्री अवॉर्ड से हुए सम्मानित

आईएएस शाहिद चौधरी फिलहाल ट्राइबल अफेयर्स विभाग में सेक्रेटरी हैं (IAS Shahid Choudhary Posting)। उन्हें पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में बेहतर काम-काज के लिए प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। शाहिद चौधरी ने जम्मू की शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चरल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News