Betul News: गेट चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक लाख का सामान जब्त

By
On:

Betul News: गेट चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक लाख का सामान जब्त

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul News: मुलताई के जनपद कार्यालय और सिविल लाइन के दो आवासीय बंगलों के 4 गेट चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ा है। चोरों से एक लाख रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया गया है।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि एसडीओपी सुरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन गठित टीम ने चोरियों के खुलासे के लिए मुखबीर लगाए गए थे। मुखबीरों ने बाताया था कि बस स्टैंड मुलताई में तीन संदिग्ध युवक चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। मुखबिर सूचना पर तीनों संदिग्ध युवक सलमान शाह पिता रसीद शाह (23 साल) निवासी ताप्ती वार्ड मुलताई, राहुल पिता गुल्लू उइके (26 साल) निवासी पटेल वार्ड और दिलीप पिता नामदेव लाड (43 साल) निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

उन्होंने 8 मई 2023 को सिविल लाईन आवास कालोनी के दो खाली बंगलों से लोहे के दो बड़े गेट, दो छोटे गेट और 15 जुलाई को जनपद कार्यालय से छत के कबेलू निकाल कर कम्प्यूटर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी का माल लोहे के दो बड़े गेट, दो छोटे गेट एवं एक कम्प्यूटर सिस्टम लगभग 1 लाख रुपये का बरामद किया गया। उक्त तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायाललय के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा, एसआई अमित पवार, बसंत आहके, एएसआई श्रीराम मांडवी, एएसआई निलेश सोनी, कांस्टेबल अरविंद, संजय बैन की मुख्य भूमिका रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News