Betul Samachar (आमला)। क्षेत्र में लगभग 12 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है । यहां तक की ग्रामीण क्षेत्र लोगो का मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है विकास खंड की टप्पा तहसील बोरदेही की भैंसई नदी पुल के उपर से बह रही है इस नदी का पुल पहले तो काफी नीचे था लेकिन कुछ माह पूर्व ही नई पुलिया का निर्माण किया गया था।
जिसकी ऊंचाई भी काफी बड़ाई गई थी बावजूद इसके लगातार हो रही बारिश से इस पुल के उपर से पानी जा रहा है। इधर बोरदेही थाना क्षेत्र के मुआरिया ग्राम के कुछ लोग ऑटो के साथ नदी में बह गए जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मैके पर पहुंच रही है।
- Also Read : Shree Shyam Bhajan : सुबह की शुरूआत करें इस भजन से – उस बांसुरी वाले की नीले घोड़े वाले…
यहां देखें वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नरेरा से छिपन्या पिपरिया की ओर जा रही एक आटो नरेरा और छिपन्या पिपरिया के बीच नदी पार करते समय बह गई बताया जाता है कि आटो में चालक समेत लगभग 4 लोग बैठे हुए थे सभी लोग नदी के बहाव में बह गए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 1 व्यक्ति सही सलामत बाहर निकल चुका है। बाकी लोगो की जानकारी नहीं लगी है। आटो की सीट ग्राम देहलवाड़ा के पास दैय्यत बाबा के पास देखी गई है बोरदेही थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया की आटो बहने की जानकारी लगी है हम मैके पर पहुंच रहे है।