UPSC Topper: UPSC परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल देश भर में हजारों की संख्या में लोग इसे पास करने प्रयास करते हैं। हालांकि, उनमें से केवल एक छोटा प्रतिशत ही आईएएस अधिकारी बनने के इस लक्ष्य को प्राप्त करता है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) थोड़ी कठिन होती है, लेकिन आप Time Management, Study Plan और पूरा ध्यान लगाकर UPSC की तैयारी कर लें तो यूपीएससी परीक्षा में टॉप कर सकते हैं।
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय रणनीति बनाना जरूरी होता है। आमतौर पर बहुत से लोग Internet की सहायता से यूपीएससी की तैयारी कर अपनी मंजिल हासिल कर लेते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण Taruni Pandey हैं, जिन्होंने Youtube और Self Study की सहायता से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लिया।
आईएएस तरुणी पांडेय का परिचय और पढ़ाई
आईएएस तरुणी पांडेय पश्चिम बंगाल के चितरंजन में पली-बढ़ीं, लेकिन उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई जामताड़ा में की है। आईएएस तरूणी पांडेय ने बचपन से डॉक्टर बनने का सपना देखा था।
इसके लिए उन्होंने एमबीबीएस की तैयारी भी शुरू कर दी थी। हालांकि, स्वास्थ्य समस्याओं के चलते दूसरे साल में ही तरूणी को एमबीबीएस की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा।
ऐसे जली सिविल ऑफिसर बनने की ‘आग’
आईएएस तरुणी पांडेय ने बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU का सहारा लिया और फिर इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर और मास्टर डिग्री हासिल की।
तरुणी ने बताया कि उन्हें संभले हुए कुछ वक्त ही हुआ था कि एक बार फिर विपदा का पहाड़ टूट गया। सीआरपीएफ कमांडेंट उनके जीजाजी श्रीनगर में 2016 में शहीद हो गए।
इसके बाद उन्हें अपनी बहन के साथ उनकी नौकरी के बारे में बात करने के लिए अलग-अलग नौकरशाहों और नेताओं के पास जाना होता था। इस दौरान वह अधिकारियों को देखकर बहुत प्रभावित हुईं और उन्होंने सिविल ऑफिसर बनने का ठाना।
यूट्यूब से की पढ़ाई (UPSC Topper)
तरुणी पांडेय ने पहली बार 2020 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। हालांकि, कोविड संक्रमित होने की वजह से वह परीक्षा में नहीं बैठ पाई। हार न मानते हुए तरुणी पांडेय ने 2021 में यूपीएससी प्रीलिम्स दी।
उनके पास ये आखिरी मौका था, क्योंकि वह सामान्य वर्ग से आती हैं और 2022 में ओवर एज होने के चलते बाहर हो जाती । लेकिन, कहते हैं न कि किसी चीज को दिल और जान से पाने की मंशा अगर मन में हो, तो भगवान भी आपकी मदद करता है।
बस फिर अपने आखिरी मौके पर भारी जीत हासिल करते हुए तरुणी पांडेय ने इस परीक्षा को पास कर लिया। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 में 14वीं रैंक को हासिल किया।
हैरान करने वाली बात ये है कि, उन्होंने इस परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के पास किया। उन्होंने यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मदद लेकर तैयारी की। यह बात उनकी सफलता में चार चांद लगाती है।