Betul News: सूने मकानों में चोरी करने वाले दो चोर पकड़ाए, चुराए गये जेवर भी किए गए जब्त

Betul News: Two thieves caught stealing from deserted houses, stolen jewelery also seized

Betul News: सूने मकानों में चोरी करने वाले दो चोर पकड़ाए, चुराए गये जेवर भी किए गए जब्त▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul News: मुलताई पुलिस ने शनिवार को सुभाष वार्ड में 14 मार्च को हुई एक चोरी के एक मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में चुराए गए हजारों रुपए के जेवर भी जब्त किए हैं।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि सुभाष वार्ड निवासी गुणवंत कंगाले (35 साल) के सूने मकान में 14 मार्च को चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही थी। जिसमें पुलिस ने आरोपी आदित्य तायडे और सूरज कुशवाहा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने गुणवंत के घर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने चोरी किए गए 10 जोड़ बिछिया, दो कमरबंद,एक पैरपट्टी दो सोने की बाली जब्त की है। वहीं चोरों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि अन्य मामलो में भी जल्द खुलासे किए जाएंगे।

चोरी करके भाग जाते थे महाराष्ट्र

पुलिस ने जिन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, उन चोरों ने पूछताछ में बताया है कि वह सूने मकानों को निशाना बनाते थे। जब भी उन्हें कहीं सूना मकान दिखता था तो उसका ताला तोड़कर उसमें घुस जाते थे और चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी करने के बाद सीधे महाराष्ट्र भाग जाते थे।

Related Articles